Amrapali को देख जागे Nirahua के अरमान, हाथ पकड़कर लगे चूमने

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

Amrapali को देख जागे Nirahua के अरमान, हाथ पकड़कर लगे चूमने

Aamrapli Song Video

Photo Credit: Ganga


मुंबई: Aamrapli Song Video : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री देखकर करोड़ों दर्शकों सीटी बजाने लगते हैं। हाल ही में दोनों का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। इस रोमांटिक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। 

दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पागल बना रही है। ऐसा पहली बार नहीं है। जब आम्रपाली और निरहुआ के गानों ने लोगों पर इस कदर जादू चलाया है। उनके नाम से ही फ़िल्में और गाने हिट हो जाते हैं। ऐसे में यह वीडियो वायरल होना आम है।

गाने की वीडियो में आप देख सकते हैं पर्पल रंग के साड़ी में खुले बाल करके आम्रपाली दुबे की खूबसूरती सबको दीवाना बना रही है। वही निरहुआ ने भी पर्पल शर्ट में आम्रपाली संग जमकर जोड़ी जमाई है।