बीच सड़क Pawan Singh ने जमकर ली Monalisa की पप्पी, वीडियो देख मचा बवाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

बीच सड़क Pawan Singh ने जमकर ली Monalisa की पप्पी, वीडियो देख मचा बवाल

pic


Pawan Singh – Monalisa Viral Video : भोजपुरी के मशहुर एक्टर और पॉवरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और हॉट अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) की जोड़ी ने लोगों का दिल धड़का रखा है।

इन दोनों के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं। इनके गाने एक के बाद एक यूट्यूब सर्चिंग पर टॉप में रहते हैं। लोग इनके दोनों के अलावा किसी और स्टार्स का गाना जल्दी सुनना भी पसंद नहीं करते हैं।

जब भी आप इन दोनों का नाम साथ लिखकर यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो आपको इनकी कई मिलियन व्यूज वाली वीडियोज मिल जाएगी। ये दोनों ही कलाकार भोजपुरी के पुराने और हिट जोड़ी कलाकारों में से एक हैं।

इनका भोजपुरी गाना ‘Behind of odhani’ दर्शको को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें पवन सिंह और मोनालिसा की जबरदस्त रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों हमेशा की तरह एक दूसरे के प्यार में बिलकुल ही खोए हुए नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी सेक्सी व हॉट अदाओं से पवन सिंह को दीवाना बना दिया है।जिसे देख पवन भी नहीं रह पाते है और मोनालिसा को इधर उधर चूमने लगते हैं। गाने के वीडियो में मोनालिसा जींस और शॉर्ट्स में एक दम बवाल लग रही है।

जिसमें वह पवन सिंह के साथ बीच सड़क पर ठुमके हुई नजर आ रही है।आप इस वीडियो को T series Hamar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है।

इनके फैंस इस सॉन्ग को देख खूब लाइक का बटन दबा रहे है और इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा (Pawan Singh Monalisa Viral Video) ने कई फिल्मों और गानों के वीडियोज में एक साथ काम किया है। लोग इन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए भी बेताब रहते हैं।