Kajal Raghwani के गले पर जबरदस्ती किस करते दिखें Pawan Singh, यूट्यूब पर मचा कोहराम

Pawan Singh- Kajal Raghwani Bhojpuri Song : इंटरनेट में आए दिन कई भोजपुरी गाने वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे लोग बेहद ज्यादा पसंद करते हैं।
पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में इस कदर फेमस है कि इन दोनों को साथ में देखने के लिए लोग तरस जाते हैं।
काजल राघवानी की एक झलक पाने को फैंस इतने ज्यादा बेताब होते हैं कि मारामारी भी हो जाती है। अब एक बार फिर से इन दोनों का वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है।
जिसे देखकर आप दीवाने हुए जा रहे हैं। गाना ‘Maja Lela Tani Tani’ एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी एक दूसरे के संग रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।
ब्लैक आउटफिट में काजल राघवानी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो को 9 जनवरी 2023 को यूट्यूब में रिलीज किया गया था। इस वीडियो को अभी तक एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यह संख्या बताती है कि दोनों को साथ में देखने का क्रेज बहुत ज्यादा है और हो भी क्यों ना पवन सिंह और काजल राघवानी की अदाकारी बेहद शानदार होती है। दोनों ने अपनी एक्टिंग का लोहा दुनिया को मनवाया है।
अब तक इस वीडियो को 40000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, वहीं गाने को देखने के बाद लोगों ने कमैंट्स की बौछार कर दी है। इस गाने को Pawan Singh, Radha Raut ने गाया है।
जबकि गाने के बोल Rajneesh Chaubey ने दिए हैं और म्यूजिक Chhotu Raut ने दिया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इस गाने को Everest Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बेहद जम रही है। दोनों को साथ में डांस करते देख दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गए हैं। वैसे भी भोजपुरी गानों में वह दमखम होता है कि खामोश खड़ा व्यक्ति भी हाथ पैर चलाने लगता है।
त्यौहार हो या कोई शादी सीजन यह गाने डीजे में अवश्य बजते हैं।हम उम्मीद करते हैं कि पवन सिंह और काजल राघवानी का यह गाना आपको बेहद पसंद आया होगा।
अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए, इस तरह की और वीडियो देखने के लिए तथा बॉलीवुड न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए हमारे आर्टिकल पढ़ते रहे।