Amrapali की पतली कमर पकड़ प्यार करते दिखें Pradeep Pandey Chintu, लिया जमकर चुम्मा,Nirahua का टूटा दिल

Amrapali Dubey- Pradeep Pandey Chintu Romance Video : भोजपुरी जगत की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नाम भारत ही नहीं बल्कि विदेश भी जाना जाता है। आम्रपाली दुबे का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। ए
क्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन सिंगिंग के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। इन दिनों आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं।
वैसे तो आम्रपाली दुबे की निरहुआ (Nirahua) के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। लेकिन इस समय निरहुआ की ऑनस्क्रीन पत्नी भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ दिखाई दे रही हैं।
भोजपुरी गाने ‘सदिया ये रानी पहिरल जाला’ (Sadiya Ye Rani Pahiral jala) एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। प्रदीप पांडे और आम्रपाली दुबे के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं।
गाने के वीडियो में एक्टर आम्रपाली को साड़ी बांधना बता रहे होते हैं। गाने में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आ रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब आम्रपाली एक्टर चिंटू को किस करने लग जाती हैं।
वीडियो को खूबसूरती से शूट किया गया है।प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे का ये गाना उनकी फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का है। फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडे, पदम सिंह, संजय यादव, बीना पांडे, रितु पांडे अहम भूमिका में नजर आये हैं।
गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को Neelkamal Singh और Khushboo Jain ने आवाज दी है, जबकि गाने को संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है।
इसके बोल प्यारे लाल कवि जी ने लिखा है। इस फिल्म को प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी ने प्रोड्यूस किया है।