एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के एयरपोर्ट लुक्स को देखकर लोग हुए उनसे प्रभावित, लोगो ने उनके इस अवतार को किया काफी पसंद

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 की फैंस फॉलोइंग आज भी उतनी है जितनी फिल्म रीलीज होते वक्त थी। श्रद्धा एक्टिंग के अलावा काफी अच्छी सिंगिंग भी कर लेती है। बात की अगर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की खूबसूरती की तो वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सारी एक्ट्रेस को टक्कर देती है।
वे जहा जाति है अपने डाउन टू अर्थ नेचर से सभी का दिल जीत लेती है।उनका अपने चाहनेवालों से मिलने का उनका अंदाज सबको उनका फैन बना देता है। बिना मेकअप वाला उनका सादा सा लुक हर बार दिल को मानो खुश कर देता है।
श्रद्धा कपूर को इंडस्ट्री में लगभग एक दशक से भी ज्यादा हो चुका है। उन्होंने इन सालो में इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर अपना सीका जाना लिया है। इतने सालों में श्रद्धा ने कई फिल्मों में काम किया और बेहतरीन रोल निभाए लेकिन फिर श्रद्धा के पांव आज तक जमीं पर ही टिके रहते है।
मानो जैसे बॉलीवुड के ग्लैमर की दुनिया उन्हें छू भी नहीं पाई हो। एक बार फिर सादगी से भरे अंदाज में श्रद्धा एयरपोर्ट पर दिखीं पीले रंग का अनारकली सूट और सिंपल सी सैंडिल पहने श्रद्धा आंखों को भा रही थी। ना ज्यादा ताम झाम, ना ही शो ऑफ चुपचाप मास्क लगाए एयरपोर्ट से निकलीं कुछ तस्वीरें खिंचवाईं और चली गई।
न किसी तरह का मेकअप था न ही कुछ और ,बस पीला सा सूट और उस पर लहराता दुपट्टा। जिसे देखकर हर कोई श्रद्धा पर दिल हार बैठा, पब्लिकली श्रद्धा अक्सर इसी सिंपल अंदाज में नजर आती रहती है। सिंपल सा लुक और स्टार वाली कोई आकढ़ नही।
हर बार अपने नाम को सार्थक कर देती हैं श्रद्धा।कुछ दिन पहले भी एयरपोर्ट पर जब श्रद्धा को स्पॉट किया गया तो उनका ट्रेडिशनल अंदाज ही देखने को मिला था।गुलाबी रंग के सूट में तब ही इस हसीना को खूब तारीफ मिली थी। बंधे हुए बाल, कानों में झुमकी, जिसने भी ये सादा सा रूप देखा वो तो उन पर मोहित हो गया है।