सुनीता बेबी ने जबरदस्त डांस से जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर Video हो रहा वायरल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

सुनीता बेबी ने जबरदस्त डांस से जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर Video हो रहा वायरल

sunita baby

Photo Credit: upuklive


आज के समय में हरियाणवी डांसरों के प्रति लोगों की दीवानगी दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। हरियाणवी डांस का नाम लेते ही सबके दिमाक में  सबसे पहला नाम सपना चौधरी का ही आता हैं। 

लेकिन हरियाणवी इंडस्ट्री में अब इनके अलावा भी कई डांसरों ने खूब गदर मचा रखा हैं। जिनको देखते ही लाखों लोगों की धड़कन रुक जाती हैं। इनके डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खूब धमाल मचाते रहते हैं।

अब हरियाणवी हॉट डांसरों की इस लिस्ट में रचना तिवारी, सुनीता बेबी और गोरी नागोरी जैसी सुपर हिट कई डांसर्स के नाम शामिल हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी के कई डांस और उनके गाने लगातार वायरल हो रहे हैं। इनके ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहे हैं। 

सुनीता बेबी के अब तक कई ऐसे डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमे उन्होंने अपने हॉट फिगर का खूब दीदार करवाया हैं। इन वीडियोस को देखकर लाखों लोगों की भीड़ बेकाबू चुकी हैं।
इन दिनों इनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है। जिसमें वो ‘मेरा जोबन ‘ गाने पर कमरतोड़ ठुमके लगा रही है। इस गाने पर अच्छे खासे व्यूज भी आ चुके हैं, जिससे इनकी पॉप्यूलर्टी का अंदाजा वीडियो के व्यूज से लगाया जा सकता है।

सुनीता बेबी के इस हॉट डांस को देखकर नौजवान युवा से लेकर बूढ़े तक मचलने पर मजबूर हो जाते हैं। आप इस वीडियो को Haryana Live Music पर देख सकते हैं। इस डांस ने यूट्यूब पर खूब आग लगाई हुई है। जिसे देख आप भी सुनीता के डांस से नज़र नहीं हटा पाएंगे।