पति की हार से बौखलाई स्वरा, EVM पर लगाया गंभीर आरोप, फोटो देखकर उड़ जाएंगे होश!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

पति की हार से बौखलाई स्वरा, EVM पर लगाया गंभीर आरोप, फोटो देखकर उड़ जाएंगे होश!

Swara Bhaskar

Photo Credit: Swara Bhaskar EVM


Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति अणुशक्ति नगर सीट से उतरे थे. स्वरा पति के चुनाव प्रचार के दौरान खुद उतरीं और जमकर वोट मांगें. लेकिन एक्ट्रेस के पति और एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद हार गए हैं. जबकि वहां से सना मलिक जीत गई हैं जो नबाव मलिक की बेटी हैं. इस करारी हार पर स्वरा भास्कर ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति की एक फोटो शेयर की और ऐसा कैप्शन लिखा जो मिनटों में वायरल हो गया.

बेबाक बयानों की वजह से जाने जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पति फहाद (Fahad Ahmad) की हार की खबर मिलते ही इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में फहाद मोबाइल फोन देख रहे हैं तो वहीं उनके गले लगकर एक महिला रोती नजर आ रही हैं. जबकि फहाद महिला के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर स्वरा ने कैप्शन में लिखा- 'लीडर यानी कि नेता.' स्वरा भास्कर के इस कैप्शन को उनके कमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

अणुशक्ति नगर सीट से सना मलिक और फहाद आजमी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरुआत में सना ने बढ़त बनाई हुई थी लेकिन बाद में फहाद ने वापसी की. लेकिन सना ने फिर से बढ़त बनाई और 3387 वोटों के अंतर से स्वरा भास्कर के पति को मात दे दी.


इससे पहले स्वरा भास्कर ने एक्स पर पति की हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ा. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया- 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?'

जहां एक ओर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा तो वहीं, फहाद ने कहा कि वो इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएंगे. अहमद ने ट्वीट में कहा- 17 राउंड तक वह आगे चल रहे थे. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएंगे. फहाद का मुकाबला महाराष्ट्र के बड़े नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से था. लेकिन वह चुनाव हार गए.'