पवन सिंह के निजी जीवन में उथल-पुथल: तलाक की अफवाहों के बीच क्या है सच?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Entertainment

पवन सिंह के निजी जीवन में उथल-पुथल: तलाक की अफवाहों के बीच क्या है सच?

Pawan Singh

Photo Credit: Ganga


Edited By: Vicky M, Nov 02, 2024, Mumbai
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद से हर जगह उनके रिश्ते को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस वायरल ऑडियो में ज्योति सिंह यह बोल रही है कि उनका और पवन सिंह का रिश्ता बबीता मिश्रा की वजह से बिगड़ रहा है और अब रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है।

पवन सिंह जो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाते हैं उनका और पत्नी ज्योति सिंह का रिश्ता रोज एक नया मोड़ लेकर आ रहा है। जब से ज्योति सिंह का एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई है तब से लोग उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इस वायरल हो रही कॉल रिकॉर्डिंग में कहा जा रहा है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह फिर से अलग हो सकते हैं। इस समय सभी लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि दोनों के बीच जब सबकुछ ठीक हो गया था तो फिर ऐसा क्या हो गया जिसके कारण दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया और बबीता मिश्रा कौन है जिसकी वजह से रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया।

जानकारी के अनुसार ब्यूटी इंटरनेशनल इंडिया की बबीता मिश्रा एक चमकता सितारा रह चुकी हैं। बबीता मिश्रा मिसेज बिहार की ब्रांड एंबेसडर भी रहीं हैं। बबीता मिश्रा एक लोक गायिका हैं और इसके साथ ही देसवा न्यूज नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर बबीता मिश्रा ने करीब एक सप्ताह पहले एक पोस्ट किया थ। इसल पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह पर निशाना साथा था। इसके बाद दोनों को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी।

पवन सिंह को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बबीता मिश्रा ने धोखेबाज लिखा था और कहा था कि धोखेबाज करने जा रहे तीसरी शादी, ज्योति सिंह की जिंदगी बर्बाद हो गई। पत्नी बनकर चुनाव जीतने की चाहत में धोखा दिया। बबीता मिश्रा की इस पोस्ट के बाद मामला बिगड़ता गया। ज्योति सिंह से वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में अंकल जी कह रहे है कि बबिता की वजह से पवन सिंह डिप्रेशन में हैं। पवन सिंह पर काफी दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि, यूपी यूके लाइव इस वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है।