YouTube में आए 10 धांसू नए फीचर्स, अब वीडियो देखने का मजा होगा दोगुना!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

YouTube में आए 10 धांसू नए फीचर्स, अब वीडियो देखने का मजा होगा दोगुना!

youtube new feature


यूट्यूब वीडियो देखने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को और जबरदस्त बनाने के लिए कई नए फीचर्स को लॉन्च किया है। 

इनमें एआई पावर्ड जंप अहेड और शॉर्ट्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के साथ कई और फीचर भी शामिल हैं। यूट्यूब में आया जंप अहेड फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। इस फीचर की मदद से यूजर केवल एक टैप से किसी भी वीडियो के सबसे खास हिस्से पर पहुंच जाएंगे। इसके लिए यूट्यूब का एआई वीडियो के उस हिस्से के डेटा को कलेक्ट करेगा, जिसे यूजर्स ने सबसे ज्यादा बार देखा है।

फ्लोटिंग विंडो में देख सकेंगे शॉर्ट

यूट्यूब ने इस नए फीचर को यूएस में रह रहे ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए भी जल्द रिलीज किया जाएगा। यूट्यूब में दूसरा बड़ा बदलाव शॉर्ट्स के लिए हुआ है। अब कंपनी शॉर्ट्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड ऑफर कर रही है। इसकी मदद से यूजर दूसरे ऐप्स को यूज करते हुए छोटे फ्लोटिंग विंडो में शॉर्ट्स को देख सकते हैं। इन फीचर के अलावा भी यूट्यूब कई और एक्सपेरिमेंटल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

स्मार्ट डाउनलोड और कन्वर्सेशनल एआई असिस्टेंट

इनमें शॉर्ट्स के लिए स्मार्ट डाउनलोड और कन्वर्सेशनल एआई असिस्टेंट के साथ कंप्यूटर के वीडियो वॉच पेज का नया डिजाइन शामिल है। स्मार्ट डाउनलोड फीचर की मदद से यूजर शॉर्ट्स को बाद में ऑफलाइन देखने को लिए ऑटोमैटिकली सेव कर सकते हैं। वहीं, एआई असिस्टेंट यूजर की पसंद के अनुसार रिलेटेड कॉन्टेंट दिखाएगा।

इन सबके अलावा कंपनी कंप्यूटर पर यूट्यूब देखने वाले यूजर्स के लिए वीडियो वॉच पेज का नया डिजाइन लाने वाली है। यह यूजर्स को रिलेटेड वीडियो सर्च करने और आसानी से कमेंट करने की सुविधा देगा। यूट्यूब के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए आए फीचर काफी जबरदस्त है।

यूएस में यूट्यूब के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को हर महीने 11.99 डॉलर (करीब 1 हजार रुपये) खर्च करने होते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए फीचर भारत समेत दूसरे देशों में भी जल्द रोलआउट होंगे।