12GB रैम वाला 5G मोटो फोन भारत में मचाएगा धूम, अगले महीने होगा लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

12GB रैम वाला 5G मोटो फोन भारत में मचाएगा धूम, अगले महीने होगा लॉन्च

motog 84 5G


दमदार फीचर्स वाला मोटो का 5G फोन जल्द ही भारत में धूम मचाने आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Moto G84 5G की. फोन पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है और इससे जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि Moto G84 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, कंपनी ने सटीक लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन एक टिप्सटर ने इसका खुलासा किया है। टिपस्टर ने संकेत दिया है कि फोन अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर ने यह भी बताया है कि आगामी मोटो G84 5G फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। Motorola G84 5G के पिछले साल के Moto G82 5G और इस साल के Moto G73 के करीबी भाई के रूप में आने की उम्मीद है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने ट्विटर पर Moto G84 5G की भारतीय लॉन्च टाइमलाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। शर्मा के अनुसार, मोटोरोला सितंबर में देश में फोन पेश करेगा। इसे वीगन लेदर फिनिश के साथ विवा मैजेंटा कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।