Black Friday Sale में मची लूट, 7,499 में 50MP कैमरा वाला 5G फोन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Black Friday Sale में मची लूट, 7,499 में 50MP कैमरा वाला 5G फोन

Poco M6 5G Black Friday Sale

Photo Credit: Poco M6 5G Black Friday Sale


Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हो गई है। 29 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में हर कैटिगरी के स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील दी जा रही है। वहीं, अगर आपका बजट काफी कम है और आप एक 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में आपके लिए एक गजब की डील लाइव है। हम बात कर रहे हैं, पोको M6 5G पर दिए जा रहे धांसू ऑफर की। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 7,999 रुपये का मिल रहा है।

बैंक ऑफर में फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक डील के साथ फोन केवल 7499 रुपये में आपका हो सकता है। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में दिया जा रहा डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Poco M6 5G Features and Specifications
कंपनी इस फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 3 भी दे रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:32MP के सेल्फी कैमरा वाले तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 9999 रुपये का
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलई़डी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।