8GB रैम, 80W चार्जिंग और दमदार कैमरा-बैटरी, वीवो का बजट फोन हुआ लॉन्च!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

8GB रैम, 80W चार्जिंग और दमदार कैमरा-बैटरी, वीवो का बजट फोन हुआ लॉन्च!

vivo y100 4g


Vivo बैक टू बैक नए फोन लॉन्च कर अपने पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ा रहा है। हाल ही में ब्रांड ने चार नए मॉडल - Vivo Y18, Y18e, Y38 और V30e लॉन्च किए हैं।
 

अब ब्रांड ने Y-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Vivo Y100 4G लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मूलतः Vivo V30 Lite का रीब्रांडेड वर्जन है।

चलिए एक नजर डालते हैं Vivo Y100 4G के खास फीचर्स पर:

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले, हैवी रैम और पावरफुल कैमरा

Vivo Y100 4G स्मार्टफोन 6.67-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1080x2400 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। फोन स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल बोकेह कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी भी

फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल 4G VoLTE, वाई

कीमत और उपलब्धता

Vivo Y100 4G अब चुनिंदा एशियाई बाजारों में लगभग 250 डॉलर (लगभग 20 हजार रुपये) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। हाल ही में वीवो ने भारतीय बाजार में Vivo Y18e लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 8,999 रुपये है।