Airtel Gift! अब आपका डब्बा टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी, सिर्फ 1500 के कीमत में, जानें कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Airtel Gift! अब आपका डब्बा टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी, सिर्फ 1500 के कीमत में, जानें कैसे

pic


इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते है इसके प्रोसेस के बारे में…

आपको बता दें कि Airtel India अपने ग्राहकों को सिर्फ 1500 रुपये में अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने की सुविधा दे रहा है। स्मार्ट टीवी घरों में मनोरंजन की एक बेसिक जरूरत बन चुकी हैं।

OTT पर मिलने वाला कटेंट पर्सनल तौर पर मोबाइल यूजर्स की तरफ से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अब एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स आपके पुराने टीवी को तुरंत स्मार्ट टीवी में बदल सकता है।

1500 रूपये में मिल रहा Airtel Xstream Box

Airtel Xstream Box अभी सिर्फ 1500 रुपये में फिलहाल मिल रहा है। इसकी बेसिक कीमत 2,650 रुपये बताई गई है। हालांकि, अभी आप इसे सिर्फ 1500 रुपये में ले सकते हैं।

इसके अलावा आप इसे एयरटेल ब्लैक के तहत अन्य एयरटेल सर्विस के साथ भी जोड़ सकते हैं। Airtel Xstream Box एक सेट-टॉप बॉक्स (STB) है जो आपको SonyLIV, Amazon Prime, Eros Now, Disney+ Hotstar और अन्य जैसे कई OTT प्लेटफार्मों से कंटेंट को स्ट्रीम करने में मदद करता है।

मिलेंगे 500+ टीवी चैनल

इस एक्सस्ट्रीम बॉक्स की खासियत ये है कि इस में 5000+ ऐप, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 500+ टीवी चैनल, गूगल असिस्टेंट के साथ सर्च, और एंड्रॉइड टीवी 9 आदि सर्विस मिलती है।

इसके साथ ही STB 4K रिज़ॉल्यूशन में कंटेंट भी देता है। अब आप एयरटेल से नया एक्सस्ट्रीम बॉक्स सीधे कंपनी की वेबसाइट से या फिर कंपनी के नजदीकी रिटेल स्टोर पर जाकर भी खरीद सकते हैं।

रिमोट का मिलेगा ये लाभ

इसके अलावा इस सेटअप बॉक्स के साथ पेश किया जाने वाला रिमोट कई OTT प्लेटफॉर्म की हॉटकी के साथ आता है, जो आपको बिना किसी दिक्कत के उन प्लेटफॉर्म पर नेविगेट करने में सहायता करता है।

इसमें एक बटन के साथ ही आप सारे ओटीटी कंटेंट को बैठे बैठे एक्सेस कर सकते हैं। इसे Tata Play में Tata Play Binge+ भी कहा जाता है। टाटा प्ले बिंज एयरटेल के एक्सट्रीम बॉक्स की तरह ही काम करता है।