तहलका मचाने आ रहा Motorola का धाकड़ 5G Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे खुश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

तहलका मचाने आ रहा Motorola का धाकड़ 5G Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे खुश

Moto G53 5G Expected


Motorola बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में दो मिड-रेज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Moto G53 और Moto G73 है. दोनों फोन्स के के फीचर्स का खुलासा हो गया है.

अब प्राइजबाबा ने एक रिपोर्ट में Moto G53 5G की कीमत और फीचर्स का खुलासा कर दिया है. मिड-रेंज स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश और शानदार फीचर्स से लैस होगा.

Moto G53 5G Expected Price

Moto G53 5G की कीमत 20 हजार से कम होने वाली है. यूरोप में इसकी कीमत 209 यूरो (करीब 18 हजार रुपये) होगी. फोन को तीन कलर (ब्लू, पेल पिंक और आर्कटिक सिल्वर) में पेश किया जाएगा.

Moto G53 5G Expected Specifications

Moto G53 5G में 120hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.53-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा. फोन स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन में 4GB RAM+128GB स्टोरेज मिलेगा. इसमें माइक्रोएसडी स्लॉट मिलेगा, जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

Moto G53 5G Camera

फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सहायक स्नैपर होगा. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन Android 13 प्रीइंस्टॉल्ड के साथ आएगा.

Moto G53 5G Battery

Moto G53 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. फोन में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे. फोन का वजन सिर्फ 189 ग्राम होगा.