मार्केट में नया मॉडल आते ही OnePlus 10T 20 हजार रूपये हुआ सस्ता, मिलेगा दिल लूटने वाला फीचर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

मार्केट में नया मॉडल आते ही OnePlus 10T 20 हजार रूपये हुआ सस्ता, मिलेगा दिल लूटने वाला फीचर

OnePlus 10T


कंपनी कुछ ही दिनों में अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 लॉन्च करने जा रही है। उसके बाद कंपनी अपने पुराने फोन की कीमतों में कटौती कर सकती है। फिलहाल, OnePlus 10T को आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर के जरिए बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं।

OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन

इस डिवाइस में आपको 6.7-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट साथ मिलता है। जिसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और HDR10+ का सपोर्ट है।

साथ ही ये Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस है जिसमें 8GB/12GB/16GB RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। जिसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी स्नैपर है। इसके अलावा इस डिवाइस को 60fps तक 4K वीडियो शूट किया जा सकता है।

पॉवर के लिए इसमें 150W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 4,800mAh की बैटरी बैकअप मिलता है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो एडिशनल सिक्योरिटी फीचर है।

OnePlus 10T Price Cut

OnePlus 10T 5G अब अमेजन पर 8GB रैम और 128GB वैरिएंट के लिए 44,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके 16GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये है, जो 55,999 रुपये से कम है।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत में भी बदलाव किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें अमेजन पर 15,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद इन ऑफर्स के साथ, इसकी कीमत पूरे 20,220 रुपये कम हो जाती है। इस डिवाइस को आप दो कलर ऑप्शन- मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन में खरीद सकते है।