18 जनवरी को भारत में लड़कियों को दीवाना बनाने आ रहा Samsung का हल्का 5G Smartphone! देखिये झलक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

18 जनवरी को भारत में लड़कियों को दीवाना बनाने आ रहा Samsung का हल्का 5G Smartphone! देखिये झलक

samsung-a14-5g


Samsung Upcoming Smartphone : बड़ी टेक कंपनियों में शुमार सैमसंग ने हाल में सस्ते 5G और 4G फोन्स लॉन्च किए हैं। सैमसंग के स्मार्टफोन को मार्केट में लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

सैमसंग के हैंडसेट अपने मजबूती के लिए जाने जाते हैं। सैमसंग कंपनी भी अपने यूजर्स का पूरा ध्यान रखती है। सैमसंग ने पिछले हफ्ते गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन को यूएस और यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया था।

अब लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जायेगा। खबरों की मानें तो कंपनी इस हैंडसेट को 18 जनवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

तो आईये इस फोन के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं

Samsung Galaxy A14 5G को भारत में कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हल्का हरा, गहरा लाल, काला और सिल्वर कलर। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी A14 5G भारतीय एडिशन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले पैनल फुल HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच के साथ शामिल होगा।

इसके अलावा स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy A14 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें F/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा।

जबकि सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग क्षमताएं A-सीरीज के स्मार्टफोन को पावर देंगी।

फोन के ग्लोबल वेरिएंट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस का आकार 167.7 x 78.0 x 9.1 मिमी और वजन 202 ग्राम है। Android 13 पर आधारित OneUI 5.0 प्री-इंस्टॉल है।

आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी की तरफ इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।