आईफोन 14 को मार्केट से भगाने आ रहा Samsung का मार्केट को हिला देना वाला स्मार्टफोन, केवल 1 ,999 में करें बुक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

आईफोन 14 को मार्केट से भगाने आ रहा Samsung का मार्केट को हिला देना वाला स्मार्टफोन, केवल 1 ,999 में करें बुक

pic


Samsung ने दुनिया भर में अपनी एक खास पहचान बना ली है। सैमसंग का स्मार्टफोन काफी मजबूत और काफी ज्यादा चलने वाला फोन कहलाता है। फिर उसकी अच्छी कैमरा क्वालिटी हो या उसके फीचर की वह सबसे अलग ही होता है।

इस नए वर्ष की शुरुआत में ही सैमसंग लोगों के दिलों में फिर से राज करने जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को 1 फरवरी को लॉन्च करने जा रहे हैं। वहीं मई 1 फरवरी को इस इवेंट को रखा जाएगा।

जिसमें इस फोन से जुड़ी सारी डिटेल्स अथवा फीचर्स और उसका लुक बताते हुए उसे लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगी।

अब Samsung Galaxy S23 Series की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू हो गई है। सैमसंग के इन नए फ्लैगशिप फोन को 1,999 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है। जानें Samsung के इन नए फोन के बारे में अब तक सामने आई डिटेल।

बुकिंग चालू

कंपनी भारत के ग्राहक को बुकिंग का अधिकार दे रही है। उनके लॉन्च होते हैं जिन्होंने बुकिंग किया होगा सबसे पहले उन्हें ही डिलीवर किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इंदिरा हकों को 5000 रुपए वैल्यू के रिजर्व बेनिफिट भी मिलेंगे।

आपको बता दें कि इसके अलावा बड़े रिटेल स्टोर से भी इस फोन को 1,999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। गैलेक्सी एस23, एस23 प्लस और एस23 अल्ट्रा खरीदने वाले ग्राहकों को बेनिफिट का फायदा उठाने के लिए उन्हें 31 मार्च तक फ़ोन खरीद लेना होगा।

स्मार्टफोन की खासियत

सैमसंग के नए Galaxy S-सीरीज स्मार्टफोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल और लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा।

इसके अलावा ये हैंडसेट वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP रेटिंग के साथ आएंगे। इन सैमसंग फोन को वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नए प्रीमियम मॉडल में कंपनी 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देने वाली है।

यदि सच में ऐसा होता है तो ओप्पो , वीवो, रेडमी और रियलमी ब्रांड को कड़ी टक्कर भी मिलेगा। सैमसंग के इन स्मार्टफोन में पहले से बेहतर एस्ट्रो फोटोग्राफी मिलने की खबरें हैं।

इतना ही नहीं फोन को गूगल व ऐप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। इसकी कीमत और बाकी फीचर्स से पर्दा लॉन्च इवेंट के दौरान उठाया जायेगा।

बेनिफिट के साथ – साथ ग्राहकों को डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को डिवाइस का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा। यानी नए सैमसंग फोन लॉन्च होने के बाद प्रोडक्ट को सबसे पहले उपलब्ध कराए जाने की प्राथमिकता मिलेगी।

सैमसंग के मुताबिक, गैलेक्सी एस23 सीरीज में ‘अल्टीमेट प्रीमियम एक्सपीरियंस’ मिलेगा। हालांकि बात करें फ्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों की यदि पुरी बुकिंग हम कर तो लेते हैं, लेकिन हमारे मन में काफी आशंकाएं उत्पन्न होते रहते हैं,जो जायज भी है।

क्योंकि फिर से बुकिंग में हम फोन को इमैजिनेशन करके उसकी तस्वीर देखकर उसको बुक करते हैं। लेकिन अगर वहीं फोन हम अपने हाथों से देखकर मार्केट से लॉन्च होने के बाद उसे चेक करके ले तो शायद यह ज्यादा बेनिफिशियल होता है।