ग्राहकों की आ गई मौज! अब सस्ते कीमत में आ गया 5000mA बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ Motorola E32

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

ग्राहकों की आ गई मौज! अब सस्ते कीमत में आ गया 5000mA बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ Motorola E32

Motorola E32


वही स्मार्टफोन सेगमेंट नामी कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने तो धमाल कर दिया है, कंपनी ग्राहकों के लिए खास काम कर रही है। Motorola ने नई पेशकश में पॉवरफुल बैटरी और शानदार फीचर्स वाला मोटोरोला ई32 (Motorola E32) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिससे ग्राहकों में फोन खरीदने की होड़ सी लग गई है।

दरअसल आप को बता दें कि फोन सेगमेंट में मोटोरोला (Motorola) सबसे पूरानी कंपनी, है जिससे कंपनी ग्राहकों की जरुरत हरेक तौर पर समझती है। यही वजह है कि कंपनी समय-समय में लेटेस्ट खासियत के साथ में फोन को मार्केट में उतारती रहती है। तो चलिए यहां पर आप को बताते हैं कि मोटोरोला ई32 (Motorola E32) के बारे में जो फोन अपने खासियत के वजह से मार्केट में गदर मचा रहा है।

ये हैं मोटोरोला ई32 (Motorola E32) में धमाकेदार स्पेसिफिकेशन और खासियतें

कंपनी ने डिस्प्ले के मामले में मोटोरोला ई32 (Motorola E32) में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन देती है। कंपनी का दावा है कि, मोटोरोला ई32 (Motorola E32) में ग्राहकों को आपको 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। जोकि ग्राहकों के लिए खास होने वाला है।

मोटोरोला कंपनी ने मोटोरोला ई32 (Motorola E32) में यूनिसॉक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ऐसे ग्राहक जो गेमिंग का अनुभव लेना चाहते हैं, इस फोन में लगा प्रोसेसर से स्पीड तो मिलेगी ही और मल्टीटास्किंग भी अच्छा रहने वाला है।

किसी भी ग्राहक की फोन को खरीदने की चाहत कैमरा सेटअप को देखते हुए होती है। कंपनी ने कैमरा के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिससे मोटोरोला ई32 (Motorola E32) के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। वही यूजर को सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

ग्राहकों को मोटोरोला ई32 (Motorola E32) में कनेक्टिविटी के लिए परेशानी ना हो इसके लिए फोन में ए-जीपीएस और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन सपोर्ट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, 4जी एलटीई, जीपीएस, शामिल है।

वही मोटोरोला ई32 (Motorola E32) में मिलने वाली बैटरी पैक की बात करें तो फन में 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई और सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

मात्र इतनी कीमत में दिलों पर राज करने आया मोटोरोला ई32 (Motorola E32)

चीनी फोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने मोटोरोला ई32 (Motorola E32) दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, स्लेट ग्रे और मिस्टी सिल्वर। वही कीमत के मामले में मोटोरोला ई32 (Motorola E32) के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR149 (लगभग 12,000 रुपये) है। जो भारतीय बाजार में सस्ती कीमत में आने वाला फोन है।