Samsung के इस सस्ते स्मार्टफोन ने मार्केट में मचायी लूट, No.1 फीचर्स और Solid Body देख ग्राहक बोलें- जैसा नाम वैसा काम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Samsung के इस सस्ते स्मार्टफोन ने मार्केट में मचायी लूट, No.1 फीचर्स और Solid Body देख ग्राहक बोलें- जैसा नाम वैसा काम

 Samsung Galaxy Maze


Samsung Galaxy Maze Smartphone : सैमसंग एक विश्वनीय मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी है। जिसके चर्चे हर जगह होते हैं। सैमसंग आज से नहीं बल्कि कई सालों से मोबाइल फोन बनाने का काम कर रही है।

सैमसंग अपने जितने भी मोबाइल फोन बनानी है उनमें विशेष तौर पर खूबियां पाई जाती हैं। सैमसंग का ग्राहक एक चुम्बक की तरह बना हुआ है। जब भी सैमसंग अपना कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है, मोबाइल खरीदने वालों की मार्केट में होड़ सी लग जाती है।

Samsung Galaxy Maze Smartphone Specifications

आपको बता दें कि जिस मोबाइल के बारे में बात की जा रही है उसका नाम Samsung Galaxy Maze है। जो बड़े पैमाने पर स्टोरेज और बढ़िया डिजाइन के साथ आता है। सैमसंग डिवाइस 12/16 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी रोम के साथ आता है।

सैमसंग बीस्ट ने बड़ी रैम वाले इनफिनिक्स हैंडसेट को मात दे दी है। साथ ही इसमें 1440 x 3200 पिक्सल के साथ एक बड़े 6.8-इंच डायनामिक AMOLED दिखाते हैं। सैमसंग और इनफिनिक्स डिवाइस एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

फोटोग्राफी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी मेज़ कैमरे के बैक साइड की ओर 50MP + 10MP + 10MP TOF सेंसर और सेल्फी के लिए 12MP का सिंगल सेंसर कैमरा मिलता है।

बैटरी के लिहाज से, सैमसंग केे इस स्मार्टफोन में 7600mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगी। जिसे आप 65W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy Maze Smartphone Price

इसके कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन लगभग 27000 रूपये की अनुमानित कीमत में देखने को मिल सकता है।

हालांकि इसकी वास्तविक कीमत का पता मोबाइल को लांच होने के बाद ही चलेगा और मोबाइल इस साल में लॉन्च हो सकता है। जिसके बाद आप इसे खरीद कर इसका भरपूर आनंद उठा सकते हैं।