Vivo ला रहा 10 मिनट में फुल चार्ज होने वाला दो धांसू Smartphone, फैंस बोले – अब क्या करेंगे बेचारे ओप्पो और सैमसंग …

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Vivo ला रहा 10 मिनट में फुल चार्ज होने वाला दो धांसू Smartphone, फैंस बोले – अब क्या करेंगे बेचारे ओप्पो और सैमसंग …

vivo x90


खबरों की मानें तो कंपनी दोनों स्मार्टफोन से बहुत जल्द ही पर्दा हटा सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट में प्रोसेसर के तौर पर डायमेंसिटी 9200 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक नई रिपोर्ट में वीवो एक्स90 सीरीज़ के लॉन्चिंग की खबरें सामने आई है, हालांकि इस सीरीज के तहत वीवो एक्स90 प्रो+ को लॉन्च नहीं किया जायेगा। तो आईये इस सीरीज के संभावित फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

वीवो एक्स90, एक्स90 प्रो स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो में 6.78 इंच की फ्लैट एमोलेड स्क्रीन दी जा सकती है। यह FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। X90 सीरीज Android 13 OS पर काम करेगा।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डायमेंशन 9200 चिप का इस्तेमाल किया जायेगा। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो वैनिला मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,810mAh की बैटरी दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 12-मेगापिक्सल (टेलीफोटो) होगा। दूसरी ओर, X90 प्रो, 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,870mAh की बैटरी के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ सकता है।

इसमें 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 13-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 50-मेगापिक्सल (टेलीफोटो) का सेंसर दिया जायेगा। दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है।

प्रकाशन के अनुसार, वीवो X90 सीरीज को 27 जनवरी और 2 फरवरी के बीच प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया जायेगा। लीक हुए पोस्टर से पता चलता है, X90 सीरीज़ को ग्लोबल मार्केट में 3 जनवरी को लॉन्च कर दिया जायेगा। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, X90 और X90 प्रो मलेशिया में एक ही 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होंगे।

अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो X90 ऐस्टरॉइड ब्लैक और ब्रीज़ ब्लू जैसे कलर ऑप्शन के साथ आएगा। वहीं, दूसरी तरफ प्रो मॉडल को केवल लेजेंडरी ब्लैक कलर के साथ ही लॉन्च किया जायेगा।

लीक रिपोर्ट में कीमत का भी खुलासा किया गया है। X90 की कीमत $846 (लगभग 69,086 रुपये) होगी, जबकि X90 Pro की कीमत $1,212 (लगभग 98,974 रुपये) है। हालांकि, वीवो कंपनी ने अभी तक इस सीरीज को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।