बचत का मौका! Amazon पर AC की कीमतों में आई भारी गिरावट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

बचत का मौका! Amazon पर AC की कीमतों में आई भारी गिरावट

 Split AC


Amazon Deals on Split AC: बरसात का मौसम शुरू हो चुका हैं। लेकिन फिर भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे है। 

इस मौसम में एसी की डिमांड थोड़ी कम हो जाती है। जिस वजह से यह अब मार्केट में एसी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। जहां आप इन एसी को Amazon से खरीद सकते हैं।

LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC

LG का ये एसी 1.5 Ton की क्षमता के साथ 5 Star DUAL Inverter Split AC में आता हैं। जिसे आप Amazon से 46,490 रुपये में परचेज कर सकते हैं। लेकिन वैसे इसकी असल कीमत 85,990 रुपये की है। जिसे पर 46 प्रतिशत तक का ऑफ और 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन में खरीद सकते है। वहीं आपको HDFC बैंक कार्ड के जरिए एसी पर 2000 रुपये का अलग से ऑफ मिलेगा। वहीं ये AI Convertible 6-in-1 कूलिंग सिस्टम में आता है।

Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC

Voltas का यह इन्वर्टर एसी 1.4 Ton के साथ 3 Star Inverter Split AC में आता हैं। जिसे आप Amazon से 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वैसे इसकी कीमत देखें तो ये 70,990 रुपये में लिस्टेड है। जिसे आप 55 प्रतिशत की छूट के साथ मिल रही है।

इसके अलावा, बैंक ऑफर के तहत HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो यह एंटी-डस्ट प्रोटेक्शन के साथ 4 कूलिंग मोड में आता हैं।

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

आखिर में बात करें Hitachi के इस 1.5 Ton वाले 5 Star AC का तो इसकी कीमत 74,100 रुपये है। लेकिन आप अभी इसे अमेजन से 41 प्रतिशत की छूट के साथ 43,990 रुपये में खरीद सकते है। वहीं बैंक ऑफर के तहत HDFC बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा। वहीं एसी बिजली की भी कम खपत करता है।

हालांकि इसके अलावा आपको और भी ऑप्शंस मिल रहे हैं जिन्हें आप आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते हैं।