Airtel Family Plan: अब पूरे परिवार को मिलेगा भरपूर डेटा, अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स भी फ्री!
Airtel Family Plan: पूरी फैमिली के लिए सिंगल और बेस्ट प्लान तलाश रहे हैं, एयरटेल के पास आपके लिए एक तगड़ा पोस्टपेड प्लान मौजूद है। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल के 1749 रुपये वाले इन्फिनिटी फैमिली प्लान की है। इस प्लान में कंपनी एक रेग्युलर सिम के साथ चार ऐड-ऑन सिम दे रही है।
इस मंथली प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 320जीबी डेटा मिलेगा। इसमें 200जीबी प्राइमरी यूजर और हर ऐड-ऑन सिम के लिए 30-30जीबी डेटा शामिल है। एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको फ्री एसएमएस बेनिफिट भी मिलेगा।
एयरटेल का यह पोस्टपेड प्लान अडिशनल बेनिफिट्स देने के मामले में भी जबर्दस्त है। इस प्लान में कंपनी 6 महीने के लिए अममेज प्राइम का फ्री ऐक्सेस दे रही है। इसके अलावा आपको इस प्लान में डिज्नी+ हॉटसटार मोबाइल भी मिलेगा। इतना ही नहीं यह प्लान नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड) के भी फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता। इन सबके साथ प्लान में Airtel Xstream Premium भी दिया जा रहा है।
1399 रुपये वाले प्लान में 1 रेग्युलर और 3 ऐड-ऑन सिम
एयरटेल का यह प्लान टोटल चार सिम के साथ आता है। इसमें प्राइमरी यूजर को 150जीबी और हर ऐड-ऑन सिम को 30जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 240जीबी हो जाता है। 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा। प्लान में कंपनी 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस दे रही है। कंपनी के इस प्लान में भी आपको Airtel Xstream Play Premium का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
ऐड-ऑन सिम वाला सबसे सस्ता प्लान
एयरटेल का ऐड-ऑन सिम वाला सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये के मंथली रेंटल के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी 1 रेग्युलर और 1 ऐड-ऑन सिम दे रही है। प्राइमरी यूजर को इस प्लान में 75जीबी और ऐड-ऑन यूजर को इंटरनेट यूज करने के लिए 30जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान भी 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें आपको डिज्नी+ हॉटस्टार का भी ऐक्सेस मिलेगा। प्लान के यूजर Airtel Xstream Play Premium के कॉन्टेंट का भी मजा ले सकते हैं। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस मिलेंगे।