Airtel यूजर्स पर हुई मेहरबान, लॉन्च किये ये 3 सस्ते प्लान्स; जानिये डिटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Airtel यूजर्स पर हुई मेहरबान, लॉन्च किये ये 3 सस्ते प्लान्स; जानिये डिटेल्स

Airtel


नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : मौजूदा समय में टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए बढ़िया रिचार्ज प्लान ला रही हैं। सभी की यही कोशिश रहती है कि वह अपने ग्राहकों को आकर्षित कर सकें। ऐसे ही एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए गजब के प्लान पेश किए हैं।

ये रिचार्ज बेहद सस्ते भी हैं, लेकिन इनमें डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा मिल रहा है। इसके आलावा भी कई और फायदे दिए जा रहे हैं। साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इनके बारे में…

Airtel का 265 रुपये वाला प्लान

एयरटेल 265 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड भी मिलता हैं, जिसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एयरटेल 265 प्रीपेड प्लान को रिचार्ज करने पर आपको 2GB डेटा फ्री मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी कुल 30 दिनों की है।

Airtel का 239 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 239 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसमें एयरटेल 239 प्लान में भी एयरटेल थैंक्स और अनलिमिटेड 5जी डेटाबेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी कुल 28 दिनों की है।

Airtel का 209 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 209 रुपये का प्लान 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं। इसमें फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।