Apple ने कर दिया कमाल, अब सस्ते iPhone में भी मिलेंगे फ्लैगशिप फीचर्स
iPhone SE 4: Apple को लेकर खबर है कि कंपनी इन दिनों अपने किफायती iPhone को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone SE 4 को साल 2025 की पहली छमाही में बाजार में उतार सकती है। Apple का अपने किफायती iPhone मॉडल iPhone SE को लॉन्च करने का पैटर्न कुछ अजीब है।
Apple ने सबसे पहले साल 2016 में इसका पहला वर्जन लॉन्च किया था। इसके बाद दूसरा वर्जन 2020 और तीसरा वर्जन 2022 में लॉन्च किया गया। अब कंपनी तीन साल बाद चौथा मॉडल iPhone SE 4 लॉन्च कर सकती है। यहां हम आपको इस अपकमिंग iPhone मॉडल के बारे में अब तक सामने आई डिटेल्स की जानकारी दे रहे हैं।
iPhone SE 4: डिजाइन में हो सकता है बदलाव
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE स्मार्टफोन का डिजाइन iPhone 14 जैसा होगा। इस फोन में कंपनी होम बटन को अलविदा कह सकती है। इसके साथ ही इसे बड़ी डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा जाएगा। iPhone SE मॉडल के साथ कंपनी का मुकाबला Samsung और Google के किफायती स्मार्टफोन से है, जो कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स देते हैं।
Apple के इस अपकमिंग iPhone SE मॉडल को मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। संभव है कि इसी महीने इसका मास प्रोडक्शन शुरू हो जाए। इस बार कंपनी इसे 4.7 इंच की जगह 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। यह डिस्प्ले OLED पैनल होगा।
परफॉरमेंस और कैमरा होगा अपग्रेड
नए iPhone SE मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें Apple के फ्लैगशिप मॉडल का प्रोसेसर दिया जा सकता है। मौजूदा iPhone SE 3 में कंपनी iPhone 13 में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर दे रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग मॉडल में लेटेस्ट चिप दी जा सकती है, जो AI फीचर्स के साथ बेहतर फोटो एडिटिंग और एडवांस सिरी क्षमताओं को सपोर्ट करेगी।
नया लॉन्च होने वाला iPhone SE मॉडल साइज में बड़ा होगा। ऐसे में कंपनी इस फोन में बड़ा और लेटेस्ट बैटरी पैक देगी। यानी लेटेस्ट iPhone SE मॉडल में बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी iPhone SE 4 में कैमरा को भी अपग्रेड कर सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा iPhone 15 और iPhone 16 में मिलने वाला 48MP सेंसर है।
फेस आईडी और टाइप-सी पोर्ट
आगामी iPhone SE 4 में सबसे बड़ा अपडेट फेस आईडी है। मौजूदा मॉडल में कंपनी होम बटन में टच आईडी सेंसर देती है। वहीं, चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट दिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें iPhone 16 की तरह एक्शन बटन भी देखने को मिलेगा।