iPhone 15 Pro टूटा तो आएगा सिर्फ इतना खर्च, Apple ने दी राहत भरी खबर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

iPhone 15 Pro टूटा तो आएगा सिर्फ इतना खर्च, Apple ने दी राहत भरी खबर

iphone 15


नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023: कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने पिछले हफ्ते नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है, जिसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और नए मॉडल की डिलीवरी 22 सितंबर से यूजर्स को मिलनी शुरू हो जाएगी। नई लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus शामिल हैं। iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max मॉडल। अब यह बात सामने आई है कि अगर इनका बैक ग्लास पैनल टूट गया तो कितना खर्च आएगा और इसका जवाब राहत भरा है।

सामने आया है कि iPhone 14 मॉडल्स के मुकाबले नए iPhone 15 मॉडल्स की रिपेयर कॉस्ट कम होगी। इस बारे में ट्विटर यूजर Ian Zelbo ने अपने अकाउंट से जानकारी दी है और बताया है कि नए प्रो मॉडल्स के बैक ग्लास टूटने की स्थिति में यूजर्स को कितना खर्च करना होगा। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max बैक ग्लास रिप्लेसमेंट के लिए यूजर्स को क्रम से 169 डॉलर और 199 डॉलर खर्च करने होंगे। बता दें, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के लिए यही खर्च क्रम से 499 डॉलर और 549 डॉलर है। 

भारतीय मार्केट की बात करें तो iPhone 15 Pro का बैक ग्लास रिपेयर करवाने के लिए यूजर्स को अब 14,900 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि, iPhone 14 Pro के लिए यूजर्स को इसी रिपेयरिंग के लिए 52,900 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसी तरह iPhone 15 Pro Max का बैक ग्लास रिपेयर करवाने के लिए भारतीय यूजर्स को 16,900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं iPhone 14 Pro Max का बैक ग्लास बदलवाना पड़े तो खर्च 59,900 रुपये आता है। 

नया प्रोडक्ट और आईफोन खरीदते वक्त ग्राहकों को Apple Care+ सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प मिलता है। इसके साथ एक्सीडेंटल रिपेयर पर आने वाला खर्च बेहद कम हो जाता है। बैक ग्लास टूटने पर Apple Care+ के साथ केवल 29 डॉलर खर्च करते हुए उसे रिप्लेस करवाया जा सकता है। वहीं, भारतीय मार्केट में Apple Care+ के साथ यूजर्स केवल 2,500 रुपये में यह रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं।