Apple कंपनी ने अपने यूजर्स दिए इस स्मार्टफ़ोन यूज करने के दिशा निर्देश

Apple ने अपने यूजर्स के लिए फोन चार्ज करने का सही तरीका बताया है और बताया है कि अगर आप भी सोते समय तकिये के नीचे मोबाइल को रखकर सोते हैं तो यह आपके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है, आइये जानते है पूरी जानकारी।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया वाले इस दौर में मोबाइल फोन आप सभी की जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है. लोग उठते, बैठते, जागते और सोते मोबाइल फोन इस्तेमाल(mobile phone use) करते हैं. ऐसा करने वाले सभी मोबाइल यूजर्स के लिए Apple का एक अलर्ट नोटिफिकेशन आया है, लेकिन ये चेतावनी सिर्फ आईफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए नहीं है बल्कि इन खतरों पर एंड्रॉयर्ड मोबाइल फोन यूजर्स का भी ध्यान देना बहुत जरूरी है.
Apple ने अपने यूजर्स के लिए फोन चार्ज करने का सही तरीका बताया है और do’s और don’ts की एक लंबी लिस्ट जारी की है. जिसे हर मोबाइल यूजर्स को जानने की जरूरत है.
Apple का पहला अलर्ट ये है कि रात को सोते समय मोबाइल चार्ज पर लगाकर सिर के पास न रखें.
Apple का कहना है कि लगातार चार्जिंग से गरम होने पर मोबाइल ब्लास्ट होने का खतरा ज्यादा रहता है.
Apple के मुताबिक फोन गर्म होने से उसमें आग लग सकती है. आपको इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है या ऐसी किसी घटना में घायल होने का भी खतरा है.
Apple के अलर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक सोते वक्त कोई डिवाइस, पावर एडप्टर या चार्जर, कंबल, तकिए या बिस्तर के नीचे ना हो
आईफोन को थर्ड पार्टी केबल्स या पावर एडप्टर से चार्ज न करें.
इसके अलावा Apple ने ये भी कहा है कि मोबाइल फोन को किसी लिक्विड या पानी के पास चार्जिंग पर ना लगाएं.
ये ऐसी चेतावनी है, जो सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि हर स्मार्टफोन मोबाइल फोन यूजर के लिए हैं. Apple की ओर से जो चेतावनी जारी की गई हैं, उसमें ये भी बताया गया है कि आपका मोबाइल कहीं बम न बन जाए. इसके लिए आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसे भी नोट कर लीजिए.
मोबाइल को चार्ज किसी ऐसी जगह पर ही करें जहां अच्छा वेंटिलेशन हो यानी वो जगह खुली होनी चाहिए.
सावधानी वाले कॉलम में ये भी लिखा गया है कि मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर न सोएं.
सस्ते थर्ड पार्टी चार्जर के इस्तेमाल से बचें यानी किसी फोन के किसी दूसरे मोबाइल चार्जर से चार्ज न करें, ऑरिजनल चार्जर ही इस्तेमाल करें.
इसके अलावा iPhone यूजर्स मेड फॉर आईफोन लेबल वाली केबल्स का ही इस्तेमाल करें.
साथ ही साथ चार्जिंग के वक्त मोबाइल फोन पर न तो गेम खेलें, न ही उस पर कॉल करें.
इन बातों पर आप सभी को अमल करने की जरूरत है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से मोबाइल ब्लास्ट की वजह से कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. कहीं 8 साल की बच्ची की मौत हो गई तो कहीं मोबाइल में ब्लास्ट की वजह से किसी बुजुर्ग की जान चली गई. इनमें से कई केस सोते वक्त चार्जिंग पर मोबाइल लगाने की वजह से भी हुए. इसीलिए जो चेतावनी Apple की ओर से जारी की गई हैं, वो बहुत जरूरी और अहम हैं.