अगले महीने के शुरुआती हफ़्ते में Apple करने वाला है अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च, जाने पूरी ख़बर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अगले महीने के शुरुआती हफ़्ते में Apple करने वाला है अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च, जाने पूरी ख़बर

एप्पल के फोन को पसंद करने वाले ग्राहक iPhone 15 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और कम्पनी ने जानकारी दी है की इस दिन ये धांसू फोन लॉन्च हो जायेगा और इसके साथ ही कम्पनी ने इसकी कीमतों के बारे में भी बताया है

एप्पल के फोन को पसंद करने वाले ग्राहक iPhone 15 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और कम्पनी ने जानकारी दी है की इस दिन ये धांसू फोन लॉन्च हो जायेगा और इसके साथ ही कम्पनी ने इसकी कीमतों के बारे में भी बताया है 


नई दिल्ली, 30 अगस्त :  ऐपल आईफोन 14 को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. कुछ लीक रिपोर्ट का दावा है कि नए आईफोन को 12 या 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. यानी कि करीब एक महीने बाद नए आईफोन को पेश किया जा सकता है. हालांकि फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बात को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है. इस बीच नए आईफोन की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है. रेगुलर आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के दाम में कोई बदलाव न होने की बात सामने आई है. हालांकि अलग-अलग रिपोर्ट में अलग बात कही गई है.

एक सूत्र के मुताबिक, iPhone 15 और इसके प्लस वर्जन की कीमतें समान रह सकती हैं. इसका मतलब ये हो सकता है कि रेगुलर iPhone 15 की कीमत अमेरिका में 799 डॉलर और भारत में 79,900 रुपये हो सकती है.

यह दूसरी बार होगा जब Apple रेगुलर मॉडल को iPhone 13 के समान कीमत पर बेचेगा. iPhone 15 Plus की कीमत $899 या 89,900 रुपये हो सकती है.

दूसरी तरफ बात करें iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल की कीमतों की तो ये इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. iPhone 15 Pro की कीमत पिछले साल के 999 डॉलर से बढ़कर 1,099 डॉलर हो सकती है. बता दें कि iPhone 14 Pro को अमेरिकी बाजार मूल्य से 300 डॉलर की वृद्धि के साथ पेश किया गया था.

एक विश्लेषक का कहना है कि iPhone 15 Pro की कीमत $99 तक बढ़ सकती है, जिससे संभावित रूप से भारत की कीमत 10,000 रुपये बढ़कर लगभग 1,39,900 रुपये हो सकती है.

इसी तरह, iPhone 15 Pro Max पिछले साल के 1,099 डॉलर के मुकाबले में 1,299 डॉलर में लॉन्च हो सकता है. iPhone 14 Pro Max के साथ, Apple ने कीमत 300 डॉलर बढ़ा दी, जिससे भारत में इसकी कीमत 1,39,900 रुपये हो गई. हालांकि ऑफिशियल कीमत का खुलासा तो कंपनी द्वारा लॉन्चिंग वाले दिन ही होगा.

नए आईफोन के साथ लॉन्च होंगे ये सामान भी…
कहा जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज़ के अलावा, सितंबर इवेंट में कंपनी अपडेटेड Apple Watch सीरीज़ 9 और Apple Watch Ultra 2 मॉडल भी पेश कर सकती है. इसके साथ ही ऐपल iOS 17 के लिए आखिरी डिटेल और लॉन्च डेट से जुड़ी ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट की जानकारी भी दे सकती है.