Apple Watch Series 9 and Watch Ultra 2 Launched: लांच हुई Apple की ये दो धांसू Watch, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Apple Watch Series 9 and Watch Ultra 2 Launched: लांच हुई Apple की ये दो धांसू Watch, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

Apple Watch Series 9


नई दिल्ली, 14 सितम्बर, 2023 : Apple Event पर दुनिया भर के लोगों की नजर टिकी रहती है। कंपनी अपने इवेंट में Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही वॉच को कई नए और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इन दोनों वॉच के बारे में: 

Apple Watch Series 9 फीचर्स

इस वॉच में यूजर्स को S9 चिप मिलेगी, जिसकी वजह से वॉच की परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइजेशन में बदलाव देखने को मिलेगा। नई स्मार्टवॉच में 30 पर्सेंट बेहतर GPU के साथ बेहतर ग्राफिक्स और एनिमेशंस देखने को मिलेंगे। अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे अभी शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा। वॉच के साथ 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

WatchOS 10 के साथ NameDrop फीचर भी वॉच का हिस्सा बनाया गया है और अब वॉच के जरिए आईफोन की लोकेशन भी ट्रैक की जा सकेगी। सीरीज 9 पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले है वॉच ऑलवेज ओन रेटिना डिस्प्ले, 2000nits ब्राइटनेस और जेस्चर कंट्रोल से लैस है।

अब एक हाथ से यूज कर पाएंगे वॉच। आपने जिस हाथ में वॉच पहनी है, उस हाथ के इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को डबल टैप का नाम दिया है। 

Apple Watch Ultra 2 फीचर्स 

कंपनी ने पिछले साल Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च किया था। अब ब्रांड इसका नेक्स्ट जनरेशन लेकर आई है। इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और वॉच 9 वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। वॉच अल्ट्रा 2 की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है यानी कड़ी धूप में भी स्क्रीन को आराम से देख सकेंगे।

इस पर आपको एक्सक्लूसिव वॉच फेस मिलेगा, जिसका नाम Modular Ultra है, जो दिन और रात दोनों ही कंडीशन में अलग तरह से काम करेगा। यह वॉच 36 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आती है। वहीं पावर सेविंग मोड में बैटरी 72 घंटे तक चलेगी। इसी इवेंट ने Apple ने वॉच एसई को भी लॉन्च किया है।

Apple Watch Series 9 और Watch Ultra 2 की कीमत 

ऐपल वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर (लगभग 33,000 रुपए) और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 799 डॉलर (लगभग 66,000 रुपए) में खरीद सकते हैं। वहीं ऐपल वॉच SE के नए मॉडल को आप 249 डॉलर (लगभग 20,600 रुपए) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।