Apple जल्द लॉन्च करेगा कैमरे वाले AirPods, मिलेगा बेहतरीन ऑडियो का लुत्फ़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Apple जल्द लॉन्च करेगा कैमरे वाले AirPods, मिलेगा बेहतरीन ऑडियो का लुत्फ़

airpods


ऐपल बहुत जल्द बेहद अडवांस और हाईटेक AirPods को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल आजकल बिल्ट-इन कैमरा वाले नए एयरपॉड्स पर काम कर रहा है। ऐपल के ये अपकमिंग एयरपॉड्स इन्फ्रारेड कैमरा से लैस होंगे।

ये आईफोन में इस्तेमाल होने वाली फेस आईडी टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे। कंपनी अपने प्रोडक्ट ईकोसिस्टम में अडवांस फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए तेजी से काम कर रही है और कैमरे वाले एयरपॉड्स इसी का हिस्सा हैं।

साल 2026 में शुरू होगा प्रोडक्शन

बिल्ट-इन इन्फ्रारेड कैमरे वाले एयरपॉड्स का मास प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू होगा। कुओ ने कहा कि कैमरा वाले एयरपॉड्स यूजर्स के spatial audio एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का काम करेंगे। साथ ही ये spatial computing में ऐपल की पकड़ को और मजबूत बनाएंगे। ये एयरपॉड्स साउंड डायरेक्शन को डाइनैमिकली अडजस्ट कर ले। इससे इन एयरपॉड्स के साथ यूजर्स को विजन प्रो हेडसेट में सिर घुमाने पर भी शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस होगा।

फॉक्सकॉन सप्लाइ करेगा इन्फ्रारेड कैमरा मॉड्यूल

कंपनी नए एयरपॉड्स में इन-एयर जेस्चर कंट्रोल भी ऑफर करने वाली है। प्रोडक्शन लॉजिस्टिक्स की बात करें, तो 9 टू 5 की रिपोर्ट के अनुसार एयरपॉड्स के इन्फ्रारेड कैमरा मॉड्यूल्स के लिए Foxconn को मेन सप्लायर चुना गया है। एयरपॉड्स के प्रोडक्शन की ऐनुअल कैपेसिटी 18 से 20 मिलियन यूनिट की हो सकती है।

ब्लड प्रेशर नापेगी ऐपल की नई वॉच

एयरपॉड्स के अलावा कंपनी ऐपल वॉच 10 पर भी काम कर रही है। यह ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर के साथ आएगा। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने दी है। ऐपल की यह वॉच यूजर्स के बहुत काम आने आएगी क्योंकि वे इससे डायरेक्ट अपने ब्लड प्रेशर को चेक कर सकेंगे।

हो सकता है कि शुरुआत में यह वॉच ब्लड प्रेशर के की सटीक जानकारी न दे, लेकिन यह ब्लड प्रेशर में होने वाले बदलाव का ट्रैक रिकॉर्ड जरूर मेनटेन रख सकेगी। इसकी मेडिकल ऐक्यूरेसी के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके बारे में और जानकारी शेयर करेगी।