Vivo के 5जी फोन पर 23 हजार रुपए तक का फायदा, 22 जून तक धमाकेदार ऑफर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Vivo के 5जी फोन पर 23 हजार रुपए तक का फायदा, 22 जून तक धमाकेदार ऑफर

vivo y100 5g


अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रही वीवो डेज सेल आपके लिए ही है। 22 जून तक चलने वाली इस सेल में आप वीवो के स्मार्टफोन्स को बेस्ट डील पर खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 25 हजार रुपये से कम है तो Vivo Y100 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह फोन सेल में एमआरपी से काफी सस्ते दाम में उपलब्ध है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की एमआरपी 29,999 रुपये है। सेल में इस फोन को आप 20% डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम किया जा सकता है। यह ऑफर HDFC बैंक के कार्ड के लिए है। आप इस फोन को 23,200 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। 

Features and Specifications
कंपनी इस फोन में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। एक्सटेंडेड रैम फीचर की मदद से इस फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। 

फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फोन में मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। 

फोन में दिया गया सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कलर चेंजिंग बैक पैनल वाले इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।