WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, अब यूजर्स को इस फीचर के लिए देने होंगे पैसे
नई दिल्ली: Whatsapp Features : आज के समय में लगभग हर कोई व्हाट्सएप का यूज करता है। ये अब तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप हैं, जो अभी अपनी कुछ सर्विस को फ्री में प्रदान करता है। लेकिन अब आपको ये जानकर जरूर हैरानी होगी कि अब आपको इसके चैट बैकअप के लिए पेमेंट करना होगा। जी हां, आपने बिलकुल सही सोचा पहले आप फ्री में चैट करते थे लेकिन अब आपको इसके लिए पैसे देने होंगे। ऐसा क्यों? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दरअसल, व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले बताया था कि वह चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का यूज करने वाला है। लेकिन अब ये तय हो चुका है व्हाट्सऐप चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि चैट बैकअप के लिए 15जीबी फ्री है, इसके बाद आपको बैकअप करने के लिए अलग से पेमेंट करनी होगी।
वहीं एक बार स्टोरेज के फुल होने पर इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा। इस प्लान की शुरुआत कीमत 130 रुपए से होगी। इतना ही नहीं ये ऑप्शन अब बीटा यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है। अगर आप भी इसका यूज करना चाहते हैं तो आपको अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा। बाकी आप ये देखना चाहते हैं कि इसमें कितना जीबी फ्री है तो आपको सेटिंग्स में जाकर देखना होगा तभी आपको पता चल पाएगा।
क्लाउड सर्विस को रोक सकते हैं ऐसे
क्लाउड सर्विस को रोकने के लिए आप बिल्ट-इन व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर पर जब आप कोई फोन स्विच करते हैं तो सबसे जरूरी है चैट बैकअप बनाकर रखें। जब भी आप चैट बैकअप बनाएं तो इंटरनेट कनेक्शन को ध्यान से जरूर चेक कर लें। तभी आप इस सर्विस को रोक पाएंगे। बाकी इससे पहले व्हाट्सएप के कई फीचर्स में कई बदलाव किए जा चुके हैं।