लांच हुए boAt के सबसे सबसे किफायती Airdopes, 10 मिनट की चार्जिंग पर मिलेगा 120 मिनट का प्लेटाइम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

लांच हुए boAt के सबसे सबसे किफायती Airdopes, 10 मिनट की चार्जिंग पर मिलेगा 120 मिनट का प्लेटाइम

boAt Airdopes 91 earbuds

Photo Credit: upuklive


नई दिल्ली: इसमें 10 मिमी ड्राइवर और boAt सिग्नेचर साउंड तकनीक के साथ एक इन-ईयर डिज़ाइन है जो सुनने का बढ़िया अनुभव प्रदान करता है। ये ईयरबड डुअल माइक ENx टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसके जरिये ये कॉल के दौरान बेस्ट क्वालिटी साउंड प्रदान करता है।

boAt Airdopes 91 के फीचर्स

Airdopes 91 ईयरबड 45 घंटे तक का कुल प्लेटाइम प्रदान करता है। इसकी ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी और टाइप सी चार्जिंग क्षमता की बदौलत, आप केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 120 मिनट के प्लेटाइम का आनंद ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, इसमें अतिरिक्त 50ms लो लेटेंसी मोड, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस की सुविधा है। इन बड्स की 1 साल की वारंटी है। बड्स के केस में 300mah की बैटरी लगी है। 

boAt Airdopes 91 की कीमत 

एयरडोप्स 91 बड्स को आप एक्टिव ब्लैक, स्टारी ब्लू और मिस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। boAt Airdopes 91 ईयरबड्स की कीमत 1,199 रुपये है। आप इन बड्स को 1 फरवरी से Amazon.in और boAt वेबसाइट पर खरीद सकेंगे।