घर ले आएं यह बेहतरीन सोलर सिस्टम, बिजली के बिल एवं सभी तरीक़े के झंझटों से पाए राहत, जाने क्या है ऑफ़र
Solar Generator: गर्मियों के मौसम में अक्सर बिजली जाने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिजली कटने की समस्या देश के कई हिस्सों में रहती है। इस प्रॉब्लम की वजह से कई बार जो जरूरी काम होते है वो रुक जाते हैं क्योंकि कुछ डिवाइसेज तक बिजली नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एकबता जुगाड़ लेकर आएं है जिसके बाद आप सारी समस्या दूर हो जाएंगी।
कौन सा है ये प्रोडक्ट जानें
जिस प्रोडक्टस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो असल में एक शानदार जेनरेटर है। इसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 है। ये एक छोटी सी बैटरी के साइज का होता है और आप इसे अपने साथ कहीं पर भी आसानी से रख और ले जा सकते हैं। आप इसका यूज टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए कर सकते है।
क्या है इसकी खासियत ?
इसकी बैटरी की कैपिसिटी 42000mAh के साथ 155Wh सपोर्ट में है। इससे आप iPhone 8 को 8 बार चार्ज कर सकते हैं। ये बहुत ही हल्का है साथ ही आप इसे सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) के साथ धूप मे चार्ज कर सकते हैं।
क्या है इसका प्राइस ?
बात करें इसकी कीमत की तो आप आसानी से इस सोलर पावर जेनरेटर को 19,000 रुपये की किफायती दाम में खरीद इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ये साइज में इतना छोटा है कि आप इसे अपने साथ बैग में रखकर कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन सहित जितने छोटे डिवाइसेज होते हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं। कोई भी इमरजेंसी जैसी स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकते है इससे आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और ये जेनरेटर आउटडोर के लिए भी आराम से इस्तेमाल हो सकता है ।