BSNL 4G और 5G क्रांति: लॉन्च की तारीख हुई घोषित
अगर आप BSNL कंपनी का 4G और 5G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर इंटरनेट स्पीड का भी इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार की तरफ से इस सर्विस को लॉन्च करने की तारीख पर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है.
भारत में जब से निजी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) ने प्रीपेड और पोस्ट पेड प्लान (Prepaid-postpaid plan) में बढ़ोतरी की है, तभी से हर कोई BSNL के प्लान की तरफ देख रहा है. कुछ हिस्सों में तो BSNL 4G सर्विस का फायदा मिल रहा है, लेकिन देश के अधिकतर जगह अभी यह सर्विस उपलब्ध नहीं है. अब सरकार का मकसद लोगों को 4G और 5G सर्विस (4G And 5G Service) उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है.
केंद्र सरकार (Central Employee) की तरफ से इस सर्विस को जल्द ही यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिसका बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा. 4G और 5G इंटरनेट सुविधा लॉन्च होते ही यूजर्स की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. उम्मीद है कि सरकार जून 2025 तक इस सर्विस की लॉन्चिंग कर देगी, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी. इससे यूजर्स को बड़ा फायदा होगा. BSNL के सस्ते प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) का रिचार्ज कराकर आप पैसों की बचत कर सकेंगे.
BSNL 4G and 5G Service पर बड़ा अपडेट
अगर आप BSNL कंपनी का 4G और 5G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर इंटरनेट स्पीड का भी इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार की तरफ से इस सर्विस को लॉन्च करने की तारीख पर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक, BSNL आगामी साल 2025 मई तक एक लाख स्टेशनों को स्थापित करेगी.
एक महीने बाद जून 2025 से 4G और 5G सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी, जो किसी बड़े तोहफे की तरह साबित होगी. कंपनी का टारगेट जून 2025 तक 5G नेटवर्क पर आना है। एक कार्यक्रम के दौरन सिंधिया ने यह बड़ी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि भारत अब 6G में भी वैश्विक स्तर पर काम कर रहा है.
BSNL किसी अन्य उपकरण का यूज नहीं करने वाली है. अब तक करीब 38 हजार साइट्स को संचालित किया जा चुका है. कंपनी 4G नेटवर्क के माध्यम से ही 5G में तब्दील हो जाएगी. इसके सात ही भारत ऐसा कारनामा करना वाला दुनिया का 6वां देश बन जाएगा.
BSNL ने लक्ष्य किया निर्धारित
जानकारी के लिए बता दें कि BSNL का लक्ष्य साल 2025 तक अपने कस्टमर में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी करना है. कंपनी ने 6 अगस्त को ऐलान किया था कि वह ‘ओवर-द-एयर’ (ओटीए) और यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) प्लेटफॉर्म पेश करने वाला है. इससे ग्राहक मोबाइलन नंबर लेने के साथ-साथ सिम बदलने की सुविधा का भी फायदा ले सकेंगे.