BSNL देने जा रहा है एक रिचार्ज में पूरे साल का कॉलिंग एवं इंटरनेट की सुविधा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

BSNL देने जा रहा है एक रिचार्ज में पूरे साल का कॉलिंग एवं इंटरनेट की सुविधा

BSNL देने जा रहा है एक रिचार्ज में पूरे साल का कॉलिंग एवं इंटरनेट की सुविधा

Photo Credit:


BSNL Cheapest Plan: बीएसएनएल के पास काफी सारे सस्ते प्लान उपलब्ध हैं। अगर आपके पास बीएसएनएल ग्राहक हैं और अपने लिए सबसे कम कीमत का प्लान खोज रहे हैं तो यहां पर आपको 100 रुपये के खर्च से भी कम कीमत वाले सालाना प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी  बीएसएनएल का एक सालाना प्लान 1,198 रुपये का है। इस प्लान को लेने के बाद आप पूरे साल रिचार्ज से फ्री हो जाएंगे। चलिए इस प्लान के लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं।

BSNL Rupees 1198 Recharge Plan

बता दें बीएसएनएल के पास एक सालाना प्लान है। इस प्लान लोगों को पूरे साल की वैधता मिलती है। ये प्लान में ये फायदा है जिसमें आपको मंथली 3जीबी डेटा मिलता है। वहीं जब इसकी डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपकी नेट स्पीड कम होकर 80 केबीपीएस पर आ जाती है। इसमें हर महीने 30एसएमएस फ्री में मिलते हैं। इस प्लान में प्रत्येक माह 300 मिनट फ्री में बातें कर सकते हैं।

इन लोगों को होगा फायदा

बीएसएनएल का ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कि पूरे साल दूसरी सिम को एक्टिव रखना होता है। इस प्लान में ग्राहकों को काफी लाभ मुफ्त में मिलता है। इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको पूरे साल की वैधता मिलती है। काफी सारे ग्राहक जो कि एक ही मोबाइल फोन में 2 सिम का उपयोग करते हैं। पहली उनकी मेन सिम होती है दूसरी सिम सेकेंडरी होती है। जिसे पूरे साल एक्टिव रखना आवश्यक हो जाता है।

मंथली होगा इतना खर्चा

BSNL के 1198 रुपये के इस प्लान के फायदे के साथ यदि हर महीने के खर्च की बात करें तो इस प्लान का मंथली खर्च 100 रुपये से कम आती है। 100 रुपये के मंथलवी खर्चा में पूरे साल बातें कर सकते हैं। यानि कि पूरे साल सिम 100 रुपये महीने के खर्च में एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही 300 मिनट फ्री में बात करने के लिए और मंथली 3जीबी का डेटा भी साथ मिलेगा।