BSNL ने उड़ाए होश, 200 दिन फ्री कॉलिंग, मात्र इतने रुपये में!
BSNL का 200 दिन वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल का 999 रूपये वाला प्लान काफी किफायती रिचार्ज प्लान माना जा सकता है। अगर आप 999 रूपये का रिचार्ज करवाते है तो आपको 200 दिन करीब 7 महीने की वैलिडिटी मिल जाती है। लेकिन इसमें आपको 200 दिन तक सिर्फ आउटगोइंग कॉल करने की सुविधा मिलती है।
इसमें नेट डाटा नही मिलेगा। यह प्लान उन लोगो के अच्छा है जो डाटा यूज नही करते है सिर्फ कॉल के लिए फोन यूज करते है।
इसमें मिलेगा कॉल के साथ डाटा
अगर आपको कॉल के साथ डाटा भी चाहिए तो बीएसएनएल का 997 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवा सकते है। इसमें आपको 160 दिन की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन 160 दिन तक प्रति दिन 2 जीबी नेट डाटा और 100 SMS फ्री सुविधा दी जाती है। इसमें आप किसी भी नेटवर्क पर 160 दिन तक अनलिमिटेड कॉल कर सकते है।
यह रिचार्ज प्लान उन लोगो के लिए अच्छा है जिनको लंबी अवधि के लिए डाटा और कॉल दोनों चाहिए।
जियो का 999 रूपये वाला प्लान
बीएसएनएल की तरफ जियो के पास भी 999 रूपये वाला रिचार्ज प्लान है। लेकिन जियो सिर्फ 98 दिन की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में कॉल के साथ प्रति दिन 2 जीबी नेट डाटा भी दिया जाता है। लेकिन कही ना कही 999 रूपये के हिसाब से वैलिडिटी काफी कम मानी जा सकती है।