64MP कैमरे वाला Realme फोन कम कीमत में खरीदें, मिलेंगे ये फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

64MP कैमरे वाला Realme फोन कम कीमत में खरीदें, मिलेंगे ये फीचर्स

Realme 11 5G


इस साल मई में चीनी टेक ब्रांड Realme द्वारा घरेलू बाजार में Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं, लेकिन इन दोनों Pro मॉडल को ही ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाया गया था। है। नई रिपोर्ट्स से संकेत मिले हैं कि अब भारतीय बाजार में नॉन-प्रो मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं और इसकी नई लिस्टिंग भी सामने आ चुकी है।

रियलमी स्मार्टफोन को अब थाईलैंड की NBTC एजेंसी और भारत में BIS का सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि Realme 11 स्मार्टफोन भारत और थाईलैंड जैसे मार्केट  में भी जल्द पेश किया जाएगा। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाने वाला Realme 11 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च मॉडल से अलग होगा। फोन के चाइनीज वेरियंट का मॉडल नंबर RMX3751 है लेकिन ग्लोबल वर्जन का मॉडल नंबर RMX3780 सामने आया है। 

Realme 11 5G की NBTC या फिर BIS लिस्टिंग से इन डिवाइसेज से जुड़े डीटेल्स सामने नहीं आए हैं लेकिन इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट होने से पहले डिवाइस UAE के TDRA, मलेशिया के SIRIM और FCC पर भी देखा गया है, जहां से इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। नए डिवाइस में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा 12GB तक रैम और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

Realme 11 5G Specifications
FCC सर्टिफिकेशन की मानें तो Realme 11 5G में Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 मिलेगा। फोन में 6.43 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। Realme 11 5G में 8MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है और इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। 

फोन के कैमरा मॉड्यूल में 64MP मेन सेंसर के अलावा 2MP डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज इसमें मिल सकती है। रियलमी इसकी 5000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है। संकेत मिले हैं कि नया फोन बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।