महंगे फोन की बिक्री कम करने आया 108MP वाला सस्ता फोन, फीचर्स ने हिलाया मार्केट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

महंगे फोन की बिक्री कम करने आया 108MP वाला सस्ता फोन, फीचर्स ने हिलाया मार्केट

Honor X50i+


नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने नया फोन Honor X50i+ लॉन्च कर अपने ग्राहकों को खुश कर दिया है। इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है।

स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके अलावा फोन को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। तो आइए आपको इस हैंडसेट के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

Honor X50i+ के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.7-इंच AMOLED फुल-HD+ (2,412 x 1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा Honor X50i+ 90Hz के रिफ्रेश रेट शामिल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 पर काम करता है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन 12GB रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

Honor X50i+ में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Honor X50i+ में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.1, OTG, GPS, AGPS, Clonass, Beidou और USB टाइप-C कनेक्टिविटी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसका वजन 166 ग्राम है और आकार 161.05 मिमी x 74.55 मिमी x 6.78 मिमी है।

हॉनर X50i+ की कीमत
Honor X50i+ के बेस 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) है।

यह ऑनर चाइना वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को क्लाउड वॉटर ब्लू, फैंटेसी नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और लिक्विड पिंक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

फोन को फिलहाल चीन मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।