Nothing phone 2 की तरह दिखने वाला सस्ता स्मार्टफ़ोन हुआ लाँन्च, क्या आप इसे ख़रीदेंगे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Nothing phone 2 की तरह दिखने वाला सस्ता स्मार्टफ़ोन हुआ लाँन्च, क्या आप इसे ख़रीदेंगे

Nothing Phone अपने यूनिक डिज़ाइन की वजह से काफी पॉपुलर हुए हैं और हाल ही में इस कम्पनी ने भी इन्ही फोन्स की तर्ज़ पर अपने इस फोन को लॉन्च कर दिया है | आइये जानते हैं इसके बारे में

Nothing Phone अपने यूनिक डिज़ाइन की वजह से काफी पॉपुलर हुए हैं और हाल ही में इस कम्पनी ने भी इन्ही फोन्स की तर्ज़ पर अपने इस फोन को लॉन्च कर दिया है | आइये जानते हैं इसके बारे में 


New Delhi : भारत में जब से नथिंग फोन 2 लॉन्च हुआ है तब से इसकी काफी चर्चा हो रही है. इसी को कॉपी करते हुए टेक्नो ने भी हाल ही में एक नई फोन सीरीज़ टेक्नो पोवा 5 लॉन्च किया है. पोवा 5 सीरीज़ को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी. कंपनी की इस सीरीज़ में पोवा 5 प्रो 5जी और पोवा 5 मौजूद है.

कंपनी का दावा है कि ये भारत का पहला ऐसा फोन है जो मल्टी कलर बैकलिट ARC इंटरफेस के साथ आता है. इसके बैक डिज़ाइन को देखें तो ये नथिंग फोन 2 का जुड़वा भाई लगता है. Tecno Pova 5 सीरीज़ के दोनों फोन में 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाती है.

Pova 5 की बात करें तो इसके 8GB RAM + 128GB की कीमत 11,999 रुपये है. फोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है. यानी कि फोन में 16GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. दूसरी तरफ Pova 5 Pro 5G भी एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. फोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं.

Tecno Pova 5 में 6.78-इंच का FHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया गया है और इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 6nm चिपसेट, 50-मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 45W स्मार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है.

दूसरी तरफ टेक्नो Pova 5 Pro में 3 डी-टेक्सचर्ड डिजाइन के साथ प्रीमियम आर्क इंटरफेस है. यह नोटिफिकेशन, कॉल और म्यूजिक के लिए बैक में RGB लाइट गैमट के साथ आता है. फोन में 68W का अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है. फोन सिर्फ 15 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखता है. पावर के लिए फोन में 68W की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है.

Tecno Pova 5 को तीन कलर ऑप्शन्स- Hurricane Blue, Mecha Black और Amber Gold में खरीद सकते हैं, जबकि Pova 5 Pro दो कलर ऑप्शन- Mecha Black और Amber Gold में आता है.