8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता फोन, कीमत मात्र ₹6299

आईटेल ने भारत में पावरफुल बैटरी वाले P40+ स्मार्टफोन के साथ Itel A60s भी लॉन्च किया है। नया itel A60s एक बेहद किफायती स्मार्टफोन है। नए फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है। फोन में 8GB तक रैम का सपोर्ट है और यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। किफायती होने के बावजूद नया Itel A60s स्मार्टफोन बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी सेंसर है। कितनी है नए फोन की कीमत और क्या है खास, आइए विस्तार से जानते हैं सबकुछ...
Itel A60s की कीमत और उपलब्धता
भारत में Itel A60s की शुरुआती कीमत 6,299 रुपये है, जो इसके 8GB (4GB+4GB) रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने 8GB (4GB+4GB) रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 6,999 रुपये है और इसे 13 जुलाई से रिटोल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है- शैडो ब्लैक, मूनलाइट वॉयलेट और ग्लेशियर ग्रीन। स्मार्टफोन की बिक्री 13 जुलाई से अमेजन और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।
Itel A60s में 8GB तक रैम का सपोर्ट
आईटेल इंडिया की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार, नए आईटेल ए60एस में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.6-इंच एचडी प्लस (720x1612 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 12 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है। फोन क्वाड-कोर यूनिसॉक SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है, यानी फोन में कुल 8GB रैम मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए, Itel A60s में रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल 8-मेगापिक्सेल एआई कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सेल का कैमरा भी है। फोन में बायोमेट्रिक ऑनलॉकिंग के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है।
नए Itel A60s में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और जीपीएस शामिल हैं। पोन में ग्रेविटी सेंसर और कंपास भी शामिल है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है और इसमें 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन में 32 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 7.5 घंटे तक का टॉकटाइम मिलता है।