डॉल्बी धमाका! 9499 रुपये में घर ले जाएं यह Smart TV, मिलेगा शानदार डिस्प्ले और धांसू साउंड

सस्ते दाम स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इनफिनिक्स ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्ट टीवी Infinix 32Y1 Plus को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी का यह टीवी लेटेस्ट डिस्प्ले और जबरदस्त ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस है। इनफिनिक्स के नए स्मार्ट टीवी की कीमत 9,499 रुपये है। इसकी सेल 24 जून से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इनफिनिक्स के इस टीवी में आपको दमदार साउंड एक्सपीरियंस के साथ कई पॉप्युलर ऐप इन-बिल्ट मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इनफिनिक्स के इस टीवी में आपको 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 250 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। टीवी का कलर क्वॉविटी और शार्पनेस काफी शानदार है। टीवी में ऑफर किया जा रहा कॉन्ट्रास्ट किसी भी लाइटिंग कंडीशन में क्लियर और ब्राइट विजुअल देता है।
दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 16 वॉट के ऑडियो आउटपुट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दे रही है। टीवी की साउंड क्वॉलिटी को डॉल्बी ऑडियो और जबरदस्त बनाता है।
टीवी का यह जबरदस्त साउंड सेटअप घर में थिएटर जैसा मजा देता है। साउंड क्वॉलिटी को आप अपनी पसंद के अनुसार डेडिकेटेड मोड से सेट भी कर सकते हैं। टीवी के साथ ऑफर किया जा रहा रिमोट कंट्रोल भी काफी यूजर फ्रेंडली है। इसमें पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स जैसे जियो सिनेमा, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब के क्विक ऐक्सेस के लिए हॉटकी (hotkey) दिए हुए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस टीवी में दो HDMI पोर्ट, एक LAN कनेक्शन और एक हेडफोन जैक दे रही है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए टीवी में मिराकास्ट फीचर दिया गया है। इनफिनिक्स का यह लेटेस्ट टीवी 4जीबी रैम और और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
यह कॉम्बिनेशन टीवी की परफॉर्मेंस को काफी स्मूद बना देता है। टीवी में कंपनी कई प्री-लोडेड ऐप ऑफर कर रही है। इनमें प्राइम वीडियो, यूट्यूब, सोनी लिव, जी5 और हॉटस्टार भी शामिल है।