बिजली का बिल होगा आधा! AC चलाने के लिए ये डिवाइस है कमाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

बिजली का बिल होगा आधा! AC चलाने के लिए ये डिवाइस है कमाल

Electricity Bill Reduce


Electricity Bill Reducer: इस महंगाई के दौर में हर कोई घरों में बिजली बचा बचाकर चला रहा हैं ताकि ज्यादा बिल ना भरना पड़ें। इसके वजह से कुछ लोग गर्मी में भी एसी का मजा नहीं ले पाते हैं। लेकिन आज हम आपकी इस टेंशन को दूर करने आएं हैं।

जी हां, आज हम आपको यहां एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसे फिट करते ही आपका बिल पहले से कम आने लगेगा। यह एक इलेक्ट्रिसिटी रिड्यूसर डिवाइस हैं, जिसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन या फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर घर बैठे डिलीवर करवा सकते हैं।

आइए, जानते हैं कौन सा हैं ये डिवाइस :

Super Maxx Power Saver Device 

इस डिवाइस का इस्तेमाल आप बिजली बिल बचाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको बिजली बिल के पास इस गैजेट को प्लग इन करना होगा। इसके बाद यह अपने आप काम करना शुरू कर देगा। इसके लगते ही आपको पहले की तुलना में कम बिजली बिल का फर्क देखने को मिलेगा। वहीं आप इस डिवाइस को 49% की छूट के साथ मात्र 399 में Amazon खरीद सकते हैं।

KGF Turbo Power Saving Device

कंपनी के मुताबिक, इस डिवाइस से आप अपने बिजली बिल को 40 प्रतिशत तक कम कर सकते है। वैसे इस पावर सेवर की असल कीमत 1,299 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 69 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 405 रुपये में ऑर्डर कर घर मंगवा सकते हैं।

इन तरीकों से करें बिजली बिल कम

  • इन डिवाइस को लगाने के बाद आपको खुद भी ध्यान रखना होगा कितना बिजली उपयोग करना चाहिए और कितना नहीं।
  • किसी भी रूम में बेवजह लाइट, पंखा या फिर एसी बिल्कुल ना चलने दें।
  • लगातार एसी चलाने के बजाय एक बार में ही रूम ठंडा कर फिर उसे थोड़ी देर बंद कर सकते हैं।
  • जरूरत खत्म होने पर बिजली से चलने वाली चीजों को बंद कर देना चाहिए।