लड़कियां हो जाएं अब खुश, Fire-Boltt लाया सस्ते में गोल डायल वाली Phoenix AMOLED Ultra Ace smartwatch

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

लड़कियां हो जाएं अब खुश, Fire-Boltt लाया सस्ते में गोल डायल वाली Phoenix AMOLED Ultra Ace smartwatch

Phoenix AMOLED Ultra Ace smartwatch


नई दिल्ली, 08 सितम्बर , 2023 : 2500 रुपये से कम में देसी ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपनी नई वॉच को लॉन्च किया है, जो मैटेलिक स्ट्रैप के साथ आती है। दरअसल, ब्रांड ने अपनी नई वॉच के तौर पर Fire-Boltt Phoenix AMOLED Ultra Ace smartwatch को लॉन्च कर दिया है।

वॉच दिखने में काफी सुंदर है और इसमें एमोलेड डिस्प्ले, मैटेलिक स्ट्रैप, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। वॉच मेमं क्या है खास और कितनी है इसकी कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

वॉच की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने नई फायर-बोल्ट फीनिक्स एमोलेड अल्ट्रा ऐस स्मार्टवॉच को सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। वॉच ने इसे 2499 रुपये की इंट्रोडक्ट्ररी कीमत पर लॉन्च किया है। इसे अमेजन या फायर-बोल्ट के ईस्टोर से खरीदा जा सकेगा।

चलिए अब जानते हैं Fire-Boltt Phoenix AMOLED Ultra Ace में क्या है खास...

वॉच में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और गोल डायल

स्मार्टवॉच में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 466x466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है, जिससे सूरज की रोशनी में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है। वॉच में ढेर सारे वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। इसे गोर डायल के साथ लॉन्च किया गया है।

फायर-बोल्ट फीनिक्स AMOLED अल्ट्रा ऐस मेटल में एक मेटल बॉडी और एक रोटेटिंग क्राउन है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टवॉच में नया ब्लूटूथ 5.3 प्रोटोकॉल है। कंपनी का दावा है कि इस वॉच की कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

वॉच में ढेर सारे स्मार्ट और हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट

स्मार्टवॉच एक डेडिकेटेड डायल पैड और कॉल हिस्ट्री का सपोर्ट भी मिलता है और इसमें 10 कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए जा सकते हैं। स्मार्टवॉच एआई वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी करती है। वॉच में स्लीप, SpO2, हार्ट रेट, पीरियड ट्रैकर, ड्रिंक वॉटर और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिल जाते हैं।

वॉच के अन्य खास फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, इनबिल्ट गेम्स, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, अलार्म, टाइमर और स्टॉपवॉच का सपोर्ट शामिल है।

फुल चार्ज में 5 दिन चलेगी स्मार्टवॉच

कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करती है। कंपनी ने स्मार्टवॉच की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, स्मार्टवॉच की अमेजन लिस्टिंग का दावा है कि डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ दो दिनों तक चल सकती है और ब्लूटूथ कॉलिंग के बिना यह पांच दिन तक चल सकती है।