Fire-Boltt Solace : अब सिर्फ अपनी आवाज से कर पाएंगे स्मार्टवॉच को कंट्रोल, कीमत 2000 रुपये से कम
नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : लोकप्रिय वियरेबल ब्रैंड Fire-Boltt की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों Fire Pods Aura इयरबड्स लॉन्च किए गए थे और अब कंपनी ने नई Fire-Boltt Solace स्मार्टवॉच पेश की है।
इस वॉच को कंपनी क्लासिक डिजाइन के साथ लेकर आई है। इस वॉच में गोल डायल के साथ मेटल चेन स्ट्रैप दिया गया है। खास बात यह है कि इसे भारत में बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
नई Fire-Boltt Solace स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में कंपनी ने 1,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, सिल्वर और गोल्ड सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीद सकेंगे।
इसकी सेल आज हो चुकी है शुरू और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीदने का विकल्प ग्राहकों को मिलने वाला है।
ऐसे हैं Fire-Boltt Solace के फीचर्स
नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.32 इंच का HD डिस्प्ले दिया है, जो 360x360 पिक्सल्स के शार्प रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यूजर्स 100 से ज्यादा वॉच फेसेज के जरिए अपनी स्मार्टवॉच को कस्टमाइज कर सकेंगे। इस वॉच में मजबूत स्टेनलेस स्टील डायल और स्लीक डिजाइन मिलता है।
ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इस वॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं। इसमें रोटेटिंग क्राउन के साथ आसान नेविगेशन के लिए दो पुश बटन्स मिलते हैं।
फिटनेस और हेल्थ लवर्स के लिए इस वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के चलते केवल आवाज से इस वॉच को कंट्रोल किया जा सकता है।
इसमें स्लीप पैटर्न्स ट्रैकिंग से लेकर ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) लेवल और हार्ट-रेट ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा स्मार्ट रिमाइंडर्स, वेदर अपडेट्स, कैल्कुलेटर, म्यूजिक एंड कैमरा कंट्रोल्स जैसे फीचर्स को भी इसका हिस्सा बनाया गया है।