Fire-Boltt Solaris : 2500 रुपये से कम में फ़ोन जैसा काम करेगी ये स्मार्टवाच, मिलेगी मेटल चेन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Fire-Boltt Solaris : 2500 रुपये से कम में फ़ोन जैसा काम करेगी ये स्मार्टवाच, मिलेगी मेटल चेन

Fire-Boltt Solaris


नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : कम कीमत पर ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले वाली खूबसूरत स्मार्टवॉच खरीदने का मौका टेक कंपनी Fire-Boltt की ओर से दिया जा रहा है और बीते दिनों Fire-Boltt Solace वॉच लॉन्च करने के बाद कंपनी अब Fire-Boltt Solaris वॉच लेकर आई है।

इस स्मार्ट वियरेबल में मेटल चेन वाला डिजाइन और बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फिजिकल क्राउन के चलते इस वॉच के साथ क्लासिक लुक मिलता है।

ऐसे हैं Fire-Boltt Solaris के फीचर्स

नई Fire-Boltt स्मार्टवॉच में पतले मेटल डिजाइन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का विकल्प दिया गया है। यानी इससे कॉल रिसीव करने और कॉल डायल करने का काम आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए वॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट मिल जाता है। 

Fire-Boltt Solaris में ढेरों हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं और कंपनी के Health Suite के साथ हार्ट रेट मॉनीटरिंग, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग और स्लीप क्वॉलिटी ट्रैकिंग का विकल्प मिल जाता है। इस वॉच में 123 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। वॉच में गूगल असिस्टेंट और Siri वॉइस असिस्टेंट्स का सपोर्ट मिलता है। 

वॉच के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशंस के साथ कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और रिमाइंडर्स सेट करने का विकल्प मिल जाता है। इस वॉच के जरिए यूजर्स मौसम का हाल जान सकते हैं और यह IP67 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आती है। दावा है कि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसकी बैटरी 9 दिनों तक चल जाएगी।

इतनी है Fire-Boltt Solaris की कीमत

नई स्मार्टवॉच को ग्राहक 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं और इसकी सेल 16 दोपहर की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक कंपनी वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीद पाएंगे।