Fire-Boltt 4G Pro : अब फोन भूल जाइए, सिम वाली स्मार्टवॉच से करें कॉलिंग, वो भी ₹3000 से कम में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Fire-Boltt 4G Pro : अब फोन भूल जाइए, सिम वाली स्मार्टवॉच से करें कॉलिंग, वो भी ₹3000 से कम में

Fire-Boltt 4G Pro


Fire-Boltt 4G Pro : स्मार्टफोन लेकर घूमने के बजाय कैसा हो, अगर आप अपनी स्मार्टवॉच से ही कॉलिंग कर सकें।

आपको जानकर मजा आ जाएगा कि बंपर डिस्काउंट के चलते 3000 रुपये से भी कम कीमत में आप बेहतरीन Fire-Boltt 4G Pro कॉलिंग स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं, जिसमें कॉलिंग के लिए आपको इसे फोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे इस वॉच में ही 4G सिम कार्ड लगा सकेंगे।

Fire-Boltt 4G Pro में ढेर सारे खास फीचर्स दिए गए हैं, जिनके चलते यह बाकी वियरेबल्स के मुकाबले अलग है। इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग के लिए 4G नैनो सिम कार्ड लगाया जा सकता है। सिम लगाने का फायदा यह है कि इससे कॉल्स करने या फिर कॉल्स रिसीव करने के लिए आपको इस वॉच को फोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है। इसमें बड़ी 400mAh बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देती है।

ऑफर्स के साथ खरीदें Fire-Boltt वॉच

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपये दिखाया गया है लेकिन लिमिटेड टाइम डील के चलते इसे 2,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HDFC Credit Card से भुगतान करने की स्थिति में इसपर 200 रुपये की छूट मिल रही है और अन्य बैंक ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।

वॉच को कई कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है, जिनकी लिस्ट में ब्लैक, ऐक्टिव बीज, ब्लू, ग्रे और ग्रीन वगैरह शामिल हैं।

ऐसे हैं Fire-Boltt 4G Pro के फीचर्स

स्मार्टवॉच में 2.02 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 240x296 इंच रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। इसमें 4G नैनो सिम कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है और इन-बिल्ट माइक और स्पीकर के अलावा क्विक ऐक्सेस डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और Sync कॉन्टैक्ट्स फीचर मिलते हैं। साथ ही इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशंस का सपोर्ट दिया गया है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल से लेकर ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप्स, स्लीप पैटर्न और स्ट्रेस मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Fire-Boltt ने इस वॉच में GPS फंक्शनैलिटी सपोर्ट दिया है और इसमें ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाते हैं। वॉच IP67 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग ऑफर करती है और 400mAh बैटरी के साथ लंबे बैकअप का फायदा दिया जा रहा है।