Flipkart की नई मिनट्स सेवा लॉन्च, अब घर बैठे 15 मिनट में मिलेगा सामान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Flipkart की नई मिनट्स सेवा लॉन्च, अब घर बैठे 15 मिनट में मिलेगा सामान

Flipkart Service Launched

Photo Credit: upuklive


पिछले काफी वक्त से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से एक क्विक कॉमर्स सेवा लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आ रही थीं और आखिरकार इसे 'Minutes' नाम से लॉन्च कर दिया गया है।

Flipkart Minutes सेवा बेंगलुरू में लाइव हो गई है और दावा है कि इसके जरिए ग्रोसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक की डिलिवरी 8 से 16 मिनट के अंदर की जाएगी।

साफ है कि नए प्लेटफॉर्म के साथ फ्लिपकार्ट की कोशिश Instamart, Blinkit, Zepto और BB जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की होगी। वालमार्ट की ओनरशिप वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फटाफट डिलिवरी की शुरुआत बेशक बेंगलुरू से की हो, लेकिन जल्द ही बाकी शहरों में भी इसे रोलआउट किया जाएगा। इस सेवा को मौजूदा ऐप का हिस्सा बनाया गया है और यह बेंगलुरू के चुनिंदा पिन कोड्स पर मिल रही है।

मंगवाए जा सकेंगे ढेर सारे प्रोडक्ट्स

सामने आया है कि Flipkart Minutes की मदद से 15 मिनट के अंदर हजारों प्रोडक्ट्स की डिलिवरी की जाएगी और इसके लिए कंपनी करीब 100 डार्क स्टोर्स ऑपरेट करना चाहती है। साफ है कि इस साल फेस्टिव सीजन तक अन्य बड़े शहरों में भी यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इसकी मदद से ताजी सब्जियों और फलों से लेकर डेयरी, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोजमर्रा के घरेलू सामान और हेल्थ से जुड़ी कैटेगरीज में सामान मंगवाए जा सकेंगे।

तेजी से बढ़ रहा है क्विक कॉमर्स मार्केट

फ्लिपकार्ट लंबे वक्त से क्विक-कॉमर्स मार्केट में जगह बनाने की कोशिश कर रहा था और लगातार इससे जुड़े संकेत मिल रहे थे। भारत में तेजी से क्विक कॉमर्स मार्केट बढ़ा है और खासकर कोविड महामारी के बाद इसकी जरूरत महसूस की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2029 तक यह मार्केट बढ़कर 9,95 बिलियन डॉलर (लगभग 83,201 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है।

नई Minutes सेवा की टक्कर Swiggy से जुड़े Instamart और Zomato से जुड़े Blinkit के अलावा Zepto जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ होगी। मौजूदा नेटवर्क के साथ फ्लिपकार्ट बड़े यूजरबेस तक पहुंचने की कोशिश करेगा और जल्द ही बाकी ग्राहकों को भी नई सेवा का ऐक्सेस मिलने लगेगा।