कैमरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! OPPO लाया है अपना धांसू कैमरा फोन!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

कैमरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! OPPO लाया है अपना धांसू कैमरा फोन!

Oppo Reno


OPPO Reno12 5G Series Launched: ओप्पो ने अपनी शानदार मार्केट बनाने के लिए ग्राहकों को एक और फोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पों ने रेनों सीरीज में 5जी स्मार्टफोन पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने Reno12 और Reno12 Pro को ग्लोबली तौर पर पेश कर दिया है।
 

कंपनी ने इसको ग्लोबली तौर पर लॉन्च किया है। इसको ग्लोबल वेबसाइट पर इन दोनों ही स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है। ऐसे में मालूम होना चाहिए कि पहले OPPO Reno12 5G Series को कंपनी ने चीन में पेश किया था। चलिए जल्दी से ओप्पो रेनो 12 सीरीज के स्पेशिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

OPPO Reno12 5G Series के स्पेसिफिकेशन

OPPO Reno12 5G Series में मीडिया टेक डायमेंसिटी 7300 प्लस एनर्जी के साथ में लाया गया है। ओप्पों फोन में 6.7 इंच, फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट और धूप में 1200 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ में आता है।

रेनों12 5जी स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने पहले वेरिएंट में 12जीबी प्लस 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज दूसरे वेरिएंट के तौर पर 12जीबी रैम प्लस 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। फोन का रैम टाइप और UFS 3.1 रोम के साथ में आता है।

फोटोग्राफी के लिए 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 एमपी मैक्रो लेंस के साथ में आता है। इस स्मार्टफोन सेल्फी कैमरा के साथ में लाया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग की खूबी के साथ आता है।

Oppo Reno12 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया है। रेनो सीरीज का ये फोन मीडिया टेक डायमेंसिटी 7300 प्लस इर्नजी के साथ में लाया गया है।

ओप्पो फोन 6.7 इंच, फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन, 120 हर्टज तक रिफ्रेश रेट और धूप में 1200 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ में आता है। रेनो 12 प्रो 5जी फोन को कंपनी 12जीबी प्लस 256जीबी, 12 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट में लाई है। फोन में रैम टाइप और यूएफएस 3.1 रोम के साथ में आता है।

OPPO Reno12 Series का प्राइस

OPPO Reno12 Series की कीमत 44700 रुपये है और Reno12 Pro को करीब 53,700 रुपये शुरुआती कीमत पर लाया गया है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन बाजार के लिए पेश किया गया है। इस सीरीज को काफी जल्द मार्केट में पेश किया गया है।