अरे भाई! Reels देखते-देखते Instagram में आएंगे विज्ञापन, हो जाओ तैयार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अरे भाई! Reels देखते-देखते Instagram में आएंगे विज्ञापन, हो जाओ तैयार

Instagram Reels


लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram में Reel Videos से नए-नए ट्रेंड्स बनते हैं और करोड़ों यूजर्स रोजाना रील्स देखते हैं।

यूजर्स की ओर से रील विडियोज पर बिताए जा रहे वक्त को देखते हुए प्लेटफॉर्म ने नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी की है। इस फीचर का नाम Ad-break होगा और यह रील विडियोज के बीच में विज्ञापन दिखाएगा।

नई रिपोर्ट में मेटा की ओनरशिप वाले ऐप की ओर से टेस्ट किए जा रहे फीचर की जानकारी मिली है। इस फीचर के चलते, जब आप रील्स देखेंगे तो बीच-बीच में विज्ञापन दिखाई देंगे। ये विज्ञापन 5 सेकंड के होंगे और इन्हें स्किप करने का विकल्प नहीं मिलेगा। प्लेटफॉर्म का मानना है कि यह बदलाव रील विडियोज देखते वक्त ब्रेक लेने में यूजर्स की मदद करेगा।

ऐसे काम करेगा नया फीचर

इंस्टाग्राम ने बताया है कि जब यूजर्स ऐप में रील्स देखेंगे तो हर 15 से 30 मिनट के बाद उन्हें 5 सेकंड का विज्ञापन दिखाई देगा। ये विज्ञापन यूजर की पसंद के हिसाब से दिखाए जाएंगे और पर्सनलाइज होंगे। हालांकि, इसके बावजूद कोई विज्ञापन पसंद ना आने की स्थिति में यूजर को उसे रिपोर्ट करने का विकल्प दिया जाएगा।

यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम का कहना है कि यह फीचर कंपनी के लिए रेवन्यू जेनरेट करने का एक नया तरीका होने के साथ-साथ यूजर्स को ब्रेक लेने में मदद करेगा। हालांकि इसे लेकर यूजर्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली है। कुछ लोगों का कहना है कि यह फीचर उन्हें परेशान करेगा, वहीं कुछ का कहना है कि यह ठीक है अगर विज्ञापन छोटे और दिलचस्प हों।

इंस्टाग्राम ने अभी तक इस फीचर की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह फीचर शुरुआत में कुछ देशों में ही लॉन्च किया जाएगा। बाद में यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर धीरे-धीरे इसे दुनिया भर में रोलआउट किया जाएगा।