HMD Pulse 2 Pro: 16,000 रुपये में 50MP सेल्फी कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ तैयार है आपको चौंकाने के लिए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

HMD Pulse 2 Pro: 16,000 रुपये में 50MP सेल्फी कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ तैयार है आपको चौंकाने के लिए

HMD Pulse 2 Pro

Photo Credit: upuklive


HMD Pulse 2 Pro : अगर बात की जाए रैम और स्टोरेज के बारे में तो कंपनी दो वेरिएंट में HMD Pulse 2 Pro फोन लॉन्च कर सकती है। जिसमे 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज होगा।

क्या आपने कभी 50 एमपी फ्रंट कैमरा वाला फोन देखा है शायद नही। आपने अधिकतम 16 से 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाला फोन देखा होगा। लेकिन अब नामी कंपनी HMD यह सारे रिकोर्ड तोड़ने वाली है। दरअसल आने वाले दिनों में HMD कंपनी HMD Pulse 2 Pro फोन लॉन्च करने वाली है।

उम्मीद है की इस फोन में कंपनी 50 एमपी का सेल्फी कैमरा प्रदान करने वाली है। इन दिनों HMD Pulse 2 Pro फोन के कुछ डिटेल्स और फीचर्स सामने आये है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।

HMD Pulse 2 Pro फीचर्स

इन दिनों HMD MEME’S ऑफिशियल X अकाउंट पर HMD Pulse 2 Pro फोन की फोटो और फीचर्स पोस्ट की है। जिसमे बताया गया है की HMD Pulse 2 Pro फोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा होने वाला है। इसके अलावा बैक साइड 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और और अन्य एक कैमरा 2 एमपी का होगा। HMD Pulse 2 Pro फोन में IPS एलसीडी एचडी प्लस HID डिस्प्ले होगी। यह फोन UNISOC T612 SOC प्रोसेसर पर चलने वाला होगा।

HMD Pulse 2 Pro रैम और स्टोरेज

अगर बात की जाए रैम और स्टोरेज के बारे में तो कंपनी दो वेरिएंट में HMD Pulse 2 Pro फोन लॉन्च कर सकती है। जिसमे 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज होगा। कंपनी ने ग्रीन, ब्लू और येलो कलर के साथ HMD Pulse 2 Pro फोन पेश कर सकती है।

HMD Pulse 2 Pro बैटरी

HMD Pulse 2 Pro फोन में 5000 mAh की बैटरी होगी। जो 20W फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

HMD Pulse 2 Pro कीमत

अगर बात की जाए HMD Pulse 2 Pro फोन कीमत के बारे में तो फोन की अनुमानित कीमत 16,000 रूपये के करीब हो सकती है। यह फोन अगले साल अप्रैल तक लॉन्च हो सकता है।